कठुआ में ब्लैकबोर्ड पर लिखा जय श्रीराम, छात्र को पीटने वाले शिक्षक गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर
Teacher thrashes student in Kathua: कठुआ जिले के बनी हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट करने के आरोपित प्रिंसिपल मोहम्मद हफीज व लेक्चरर फारूक अहमद को शिक्षा विभाग ने निलंबित करते हुए जम्मू कार्यालय में अटैच कर दिया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपित लेक्चरर को शनिवार देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि प्रिंसिपल की तलाश की जा रही है। उधर, एसडीएम ने रविवार सायं कस्बे के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपलों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली। 
 
दरअसल, 10वीं के छात्र ने ब्लैकबोर्ड पर जय श्रीराम लिख दिया था, जिसके बाद आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद हफीज व लेक्चरर अहमद ने उसे लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
 
इस दौरान छात्र से पिटाई का मामला तूल पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने कस्बा में कारोबार ठप कर जमकर प्रदर्शन किया, जिसमें व्यापार संगठन के अलावा कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। तनाव बढ़ते देख प्रशासन भी तुरंत हरकत में आया और तत्काल आरोपित लेक्चरर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, प्रिंसिपल अभी भी फरार है।
 
जांच कमेटी गठित : इसके बाद डीसी ने तीन सदस्यीय एक कमेटी गठित कर दी, जो कि मामले की जांच करेगी। सोमवार से एसडीएम सतीश शर्मा अपने कमेटी सदस्यों के साथ जांच करेंगे। इससे पहले रविवार को एसडीएम सतीश शर्मा ने हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल के प्रभारी के साथ बैठक की। इस दौरान कस्बे के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
 
शिक्षा विभाग व प्रशासनिक कार्रवाई के बाद बनी कस्बा में रविवार को माहौल शांत रहा। सभी प्रशासनिक कार्रवाई का स्वागत करते नजर आए। हालांकि, आरोपित लेक्चरर फारूक अहमद का कहना था कि बच्चे को ब्लैक बोर्ड पर जय श्रीराम लिखने के बाद समझाया गया था, उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई थी।
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम छात्र को दूसरे छात्र से पिटवाने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। इस मामले में दिव्यांग शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाप एफआईआर दर्ज की गई थी। साथ ही शिक्षिका को नोटिस भी जारी किया गया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More