श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकी हमला, गोलीबारी में पुलिस इंस्पेक्टर शहीद, 1 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (19:37 IST)
आतंकी गुट टीआरएफ के एक आतंकी ने श्रीनगर में क्रिकेट खेल रहे पुलिस के एक इंस्‍पेक्‍टर को प्‍वाइंट ब्‍लैंक से गोली मार कर मार डाला जबकि दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए एक आतंकी को समाचारा भिजवाए जाने तक ढेर कर दिया था और बाकी के साथ मुठभेड़ जारी थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में रविवार को ईदगाह इलाके में आतंकी हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद हो गया। उनकी पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई है। मसरूर येचिपोरा ईदगाह इलाके के रहने वाले थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।
 
अधिकारियों के मुताबिक हमला उस समय हुआ, जब मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। मसरूर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमले के बाद से ईदगाह इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
 
उधर, कुपवाड़ा जिले में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। 
 
सेना प्रवक्‍ता ने बताया कि मच्‍छेल सेक्टर में सफल आतंकवाद विरोधी अभियान के दो दिन बाद, सुरक्षा बलों ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड सेक्टर में एक आतंकवादी मारा गया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान, जो अभी भी जारी है, जवानों ने एलओसी पर घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है। 
 
उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले एलओसी के पास मच्‍छेल सेक्टर में 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। हमारे सैनिकों की निरंतर प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के परिणामस्वरूप आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण लाभ हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, 3 दिन में पहुंचेगा मुंबई

लालू यादव का बड़ा फैसला, तेजप्रताप यादव को राजद से निकाला, परिवार ने भी बनाई दूरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

26 मई को नरसिंहपुर जिले में 3 दिवसीय कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

केरल तट के पास लाइबेरियाई मालवाहक जहाज डूबा, चालक दल के सभी 24 सदस्य बचाए गए

अगला लेख