नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म ‘धूम 2’ से प्रेरित होकर यहां ‘नेशनल हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम म्यूजियम’ से दो करोड़ रुपए मूल्य की 16 पुरानी पशमीना शॉल कथित तौर पर चुराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि चोरों ने म्यूजियम के बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों का फायदा उठा कर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि ये शॉल कश्मीर से लाई गई थी और ये 200 से 250 साल पुरानी हैं।
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को प्रशासन एवं सुरक्षा अधिकारी डी राम कृष्ण राव ने पुलिस के पास इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी। (भाषा)