Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ट्रेन से टकराकर घायल हुई महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, मौत होने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन

हमें फॉलो करें ट्रेन से टकराकर घायल हुई महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, मौत होने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन
, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (09:29 IST)
लातेहार। झारखंड के लातेहार के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर पटरी पार करने के दौरान एक महिला ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गई। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस होने के बावजूद उसे एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी जिसके चलते स्ट्रेचर पर महिला को वहां लाए जाने तक उसकी मौत हो गई।
ALSO READ: एम्बुलेंस के देरी से आने पर मनसे पार्षद ने महानगर पालिका के अधिकारी की कार तोड़ी
पुलिस सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला की पहचान अलौदिया गांव की निवासी रूपमणि देवी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के तुरंत बाद परिजन व रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस के संबंध में निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी प्रभारी नंद कुमार से संपर्क किया गया।
 
शिकायत के अनुसार प्रभारी ने अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं होने की बात कही। परिजन घायल महिला को स्ट्रेचर पर लादकर पैदल ही सीएचसी पहुंचे। वहां पर एम्बुलेंस स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी देखकर परिजनों का गुस्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रति फूट पड़ा। इस बीच महिला को अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने सीएचसी प्रभारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
 
इस संबंध में पूछे जाने पर सीएचसी प्रभारी नंद कुमार ने बताया कि चंदवा सीएचसी में एम्बुलेंस का घोर अभाव है। जो एम्बुलेंस खड़ी थी, उसे कोरोना जांच के लिए भेजा जा रहा था, इस कारण एम्बुलेंस नहीं मिल पाई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एम्बुलेंस के देरी से आने पर मनसे पार्षद ने महानगर पालिका के अधिकारी की कार तोड़ी