Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय नौसेना ने ऑफशोर गैस रिसाव को रोकने में ओएनजीसी की मदद की

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Navy

रूना आशीष

, सोमवार, 23 जुलाई 2018 (00:03 IST)
मुंबई। भारतीय नौसेना केवल समुद्र की ही रखवाली नहीं करती बल्कि जरूरत पड़ने पर वह दूसरों की मदद के लिए सदैव मदद रहती है। रविवार के दिन भारतीय नौसेना को ऑफशोर ओएनजीसी फ्लेटफॉर्म एस 1-6 पर एक गैस रिसाव की सूचना दी गई थी। 
 
चूंकि ओएनजीसी क्षेत्र हेलिकॉप्टर  प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण मिशन पूरा नहीं कर सके, इसलिए भारतीय नौसेना से सहायता के लिए अनुरोध किया गया। भारतीय नौसेना ने ओएनजीसी तकनीकी टीम को स्थानांतरित करने के लिए सीकिंग 42सी हेलिकॉप्टर र का उपयोग किया। यही नहीं उसने गैस रिसाव को रोकने के लिए ओएनजीसी की मदद भी की। 
Indian Navy
दरसल भारतीय नौसेना के हेलिकॉप्टर को इस मिशन को पूरा करने के लिए काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा क्योंकि इसमें 30 से अधिक समुद्री मील की मजबूत और गहरी हवाएं शामिल थीं। 
Indian Navy
इस मिशन में भारतीय नौसेना के मरम्मत दल को अपूर्ण अपतटीय प्लेटफॉर्म पर हेलीपैड के छोटे आकार के कारण जूझना भी पड़ा लेकिन उसके इस साहसिक मिशन की वजह से संभावित खतरा भी टल गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनिका बत्रा समेत सात टेबल टेनिस खिलाड़ियों को एयर इंडिया ने हवाई अड्डे पर छोड़ा