मुंबई के 24 साल के अकाउंटेंट ने दुबई में जीती 23 करोड़ रुपए की लॉटरी

Webdunia
शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (23:50 IST)
मुंबई। मुंबई का एकाउंटेंट और कर्नाटक निवासी मोहम्मद फैयाज की अबू धाबी की लॉटरी का टिकट खरीदने से तकदीर ही बदल गई और मात्र 24 साल की उम्र में 23 करोड़ रुपए से अधिक का इनाम जीतकर वह फूला नहीं समा रहा है।
ALSO READ: दुबई में भारतीय युवक की निकली 10 लाख डॉलर की लॉटरी
फैयाज ने इनाम के तौर पर 1 करोड़ 20 लाख दिरहम जीते हैं, जो भारतीय रुपए में 23 करोड़ रुपए से अधिक होते हैं। गुरुवार को राजधानी में लॉटरी के ताजे ड्रॉ में उसके टिकट संख्या 059070 को विजेता घोषित किया गया है।
 
फैयाज यहां अपनी इस बड़ी जीत के बावजूद शांत और स्थिर बना हुआ है। आमतौर पर ऐसी जीत के बाद एक व्यक्ति से जिस कदर उत्साह की उम्मीद की जाती है, उसके स्वभाव में ऐसी कोई झलक नहीं मिली।
 
देशी-विदेशी मीडिया को उससे संपर्क करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। गल्फ न्यूज को शुक्रवार को फैयाज से संपर्क करने के लिए अनेक बार कॉल करने पड़े तब जाकर उससे संपर्क स्थापित हो पाया। स्वाभाविक रूप से इस बड़ी जीत के बाद उसके चाहने वाले और अन्य लोगों के कॉल भी आ रहे होंगे।
ALSO READ: यूएई में भारतीय ने जीती 18.71 करोड़ की लॉटरी
जीतने वाली रात को भी लॉटरी कंपनी बिग टिकट ड्रॉ के आयोजकों को उनसे संपर्क करने के लिए उन्हें कई बार फोन करना पड़ा। फैयाज की लाइन पहले 4 बार व्यस्त रही जबकि 5वें प्रयास में उसने अपना फोन उठाया।
फैयाज ने 30 सितंबर को ऑनलाइन के माध्यम से अपना विजयी टिकट खरीदा और अपने कमरे में रहने वाले अन्य साथियों के साथ अपने टिकट को साझा किया।
 
उन्होंने कहा कि यह 6ठी बार है, जब मैं ऑनलाइन के माध्यम से बिग टिकट खरीद रहा हूं। यह तय है कि मैं और कमरे के अन्य साथी हर महीने बिग टिकट खरीदते हैं। 1 करोड़ 20 लाख दिरहम की जीत भारतीय रुपए में 23 करोड़ रुपए में बदल जाती है और हमने यह तय नहीं किया है कि किसे कितना मिलेगा लेकिन हम सभी को पैसे का एक बड़ा हिस्सा जरूर मिलेगा।
 
फैयाज वर्तमान में मुंबई में एकाउंटेंट के रूप में काम करते हैं। वे कर्नाटक के मैंगलोर का निवासी हैं। उनके माता-पिता का निधन हो चुका है और उनके परिवार में एक बड़ा भाई, बहन और छोटी बहन है।
 
फैयाज ने कहा कि निश्चित रूप से पैसे का कुछ हिस्सा मेरे परिवार के लिए जाएगा। मैंने अभी तक राशि तय नहीं की है। मेरी छोटी बहन पढ़ाई कर रही है इसलिए मैं उसकी मदद करना चाहूंगा, बाकी बचत में जाएंगे। मुझे नहीं पता कि क्या कभी मैं फिर से इतनी बड़ी राशि जीत पाऊंगा। साथ ही देश में अर्थव्यवस्था कुछ चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रही है। इस तरह के समय में मैं इस पैसे को अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के लिए सुरक्षित रखना चाहता हूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में 11 बजे तक 29.31 फीसदी मतदान, वायनाड में 27.04 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

श्रीनगर के पास ग्रेनेड हमले में घायल हुई 45 वर्षीय महिला ने श्रीनगर के अस्पताल में दम तोड़ा

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

अगला लेख
More