उत्तरकाशी में गहरी खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत, सभी यात्री मध्यप्रदेश के

uttarakhand
Webdunia
सोमवार, 6 जून 2022 (07:01 IST)
उत्तरकाशी/भोपाल। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 3 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से 30 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने घटना पर दु:ख जताया है।
Koo App
उत्तराखंड में पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की बस‌ के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में पन्ना जिले के 25 लोगों की मृत्यु की सूचना से मन आहत‌ है। मृतकों की पार्थिव देह आज देहरादून से एयरफोर्स के विमान से खजुराहो आएगीं। जहां से उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj जी रात को ही उत्तराखंड पहुंच गए हैं। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 6 June 2022
src="https://embed.kooapp.com/embedLoader.js"> >पीएम ने की मुआवजे की घोषणा : इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट में लिखा है- "उत्तराखंड में दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
सभी यात्री मध्यप्रदेश के : उत्तराखंड में हुए हादसे में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर चर्चा की है।

async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >मुख्यमंत्री चौहान ने धामी से फोन पर चर्चा कर घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए कहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी धामी से फोन पर बात की। धामी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
 
मुख्यमंत्री चौहान पूरी घटना के राहत कार्यों का संज्ञान ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उत्तराखंड सरकार के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में रहकर घायलों की मदद करने में कोई कमी न रखें।

उत्तराखंड के लिए रवाना : खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात में ही उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्थानीय मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह और 4 वरिष्ठ अधिकारी उत्तराखंड जाएंगे। रात को देहरादून में पूरे रेस्क्यू और घायलों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के साथ-साथ मुख्यमंत्री सुबह होते ही उत्तरकाशी जिले के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी‍डी शर्मा भी उत्तराखंड जाएंगे।

Show comments

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

iQOO Neo 10 Pro+ : दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानिए क्या है Price और Specifications

छत्तीसगढ़ में 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू ढेर, गृह मंत्री शाह बोले- 3 दशकों में पहली बार हुआ ऐसा

भारतीयों को सशस्त्र बलों की वीरता पर गर्व, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भावना और मजबूत हुई : मनोज सिन्हा

कोलकाता के आसमान में दिखीं ड्रोन जैसी वस्तुएं, जासूसी की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच