पुडुचेरी। पुडुचेरी और उसके उपनगरों में चक्रवात बुरेवी के प्रभावों की वजह से शुक्रवार को भारी बारिश हुई।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक पुडुचेरी में करीब 14 सेमी बारिश दर्ज की गई।
मूसलाधार बारिश की वजह से कई आवासीय कॉलोनियों और मुख्य मार्गों पर जलजमाव देखने को मिले और कई क्षेत्रों में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के प्रभाव की वजह से भारी बारिश हो रही है, लेकिन अब यह कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया।
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और इनमें से कुछ स्थानों पर उन्हें घुटने भर पानी से भी गुजरना पड़ा। नारायणसामी ने कुछ इलाकों में जमे पानी को बाहर निकालने के नगर निगमों के कदमों का भी निरीक्षण किया।(भाषा)