उत्तरकाशी में कई जगह बादल फटे, प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

Webdunia
रविवार, 23 जुलाई 2023 (00:46 IST)
Uttarakhand News : उत्तरकाशी जिले में पुरोला, बड़कोट, धौंतरी समेत कई स्थानों पर अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाएं हुईं जिनमें सड़क, पुलिया, खेत-खलियान, मकान और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। इनमें फिलहाल जनहानि की सूचना नहीं है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
 
शुक्रवार रात करीब ढाई-तीन बजे बादल फटने व अतिवृष्टि होने की सूचना मिलने पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से इस संबंध में जानकारी जुटाई। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क साधा और अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों के बारे में तथा क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने घटना स्थलों पर मौजूद सभी उप जिलाधिकारियों से राहत कार्यों की गति को निरंतर तेज बनाए रखने और प्रभावितों को आज ही सहायता राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
 
बड़कोट तहसील के गंगनानी में भूस्खलन का मलबा आने के कारण एक पर्यटक रिजॉर्ट के कुछ कॉटेज क्षतिग्रस्त हुए हैं। गंगनानी में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलबा घुसा जिससे वहां रह रहीं छात्राएं काफी घबरा गईं। हालांकि विद्यालय की सभी छात्राएं सुरक्षित हैं।
 
विद्यालय की वार्डन सरोजनी ने कहा कि रात में बहुत अधिक वर्षा हुई जिससे परिसर में पानी और मलबा भर गया। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल के जवान विद्यालय पहुंचे और उन्होंने स्थिति को काबू में किया। पुरोला के छाड़ा खड्ड में भी बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं हुईं। शनिवार सुबह प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। यहां सड़क पर खड़े वाहन भी मलबे में दब गए हैं।
 
धौंतरी गांव के निकट भू-धंसाव हुआ है। भारी वर्षा के बीच पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। इसके साथ ही बड़कोट और गंगनानी के बीच कई स्थानों पर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है। आलवेदर रोड निर्माण में लगी कंपनी मार्ग को यातायात के लिए खोलने के कार्य में जुटी हुई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया, शाहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

गुजरात में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान से सटे तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

भारत के 15 शहरों पर पाकिस्‍तान के हमले, भारत ने S-400 एयर डिफेंस से किए सभी हमले नाकाम, तनाव और बढ़ा

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह

अगला लेख
More