Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'ईमानदार' चोर, लौटाया चोरी का सामान

हमें फॉलो करें 'ईमानदार' चोर, लौटाया चोरी का सामान
, मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (23:15 IST)
मंगलुरू। मंगलुरू के पास अदुमारोली के एक मकान में चोर ताला तोड़कर घुसे और सोने के गहने और नकदी चुरा ली लेकिन दो दिन बाद ही उन्होंने लूट का सारा सामान लौटा दिया। चोरों ने मकान मालिक को चोरी का सामान लौटाने के साथ ही यह सलाह भी दी कि उन्हें ऐसी मूल्यवान चीजें बैंक लॉकर में रखनी चाहिए।
 
शेखर कुंदर के मकान में 16 सितंबर को दिनदहाड़े तब चोरी हो गई जब वह और उनकी पत्नी अपने अपने ऑफिस गए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरों ने मकान का पिछला दरवाजा तोड़ा और गहने और 13000 रुपए नकद ले गए। पड़ोसी कोई आवाज नहीं सुन सके, क्योंकि उस वक्त बारिश हो रही थी।
 
बाइक सवार दो व्यक्ति कल मकान के परिसर में एक पैकेट फेंक गए। इसमें चोरी का सभी सामान था। साथ में एक पर्ची भी थी जिस पर लिखा था कि उन्होंने चोरी करके गलती की। पुलिस ने कहा कि उन्होंने सलाह दी कि इतने गहने घर में नहीं रखने चाहिए और मालिकों को मूल्यवान चीजें बैंक लॉकर में रखने की सलाह दी। दोनों पैकेट फें कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि उसे चोरों की पहचान के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर वनडे : धूप खिलने से आयोजकों के चेहरे खिले...