Holi celebration in Sambhal : आज देशभर में रंगों का त्योहार होली पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल में भी होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है वहीं दूसरी ओर यहां जामा मस्जिद में जूमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर था, लेकिन होली खेलने के बाद नमाज अदा की गई। होली का जुलूस मस्जिद के पीछे से निकला, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल थे। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
खबरों के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के संभल में भी होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है वहीं दूसरी ओर यहां जामा मस्जिद में जूमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर था, लेकिन होली खेलने के बाद नमाज अदा की गई।
सीओ अनुज चौधरी के अनुसार, होली का जुलूस मस्जिद के पीछे से निकला, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल थे। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। संभल में RAF और PAC को तैनात किया गया और वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार शहर में गश्त कर रहे थे।
संभल में हालात पिछले साल नंवबर में जब बिगड़ थे, जब मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि सर्वे वाली टीम बिना किसी नोटिस और परिमशन के आई है। इस दौरान हुई झड़पों में करीब 5 से 6 लोगों की मौत हुई थी।
संभल में होली के इस जुलूस का समापन पुलिस चौकी पर हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। यह पर्व प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता नजर आया। साथ ही रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी पढ़ी गई। उलेमा और मुतवल्लियों ने अपील की थी और जुमे की नमाज के लिए समय का निर्धारण किया था, जिसके चलते नमाज का वक्त करीब एक घंटे बाद दोपहर ढाई बजे तय किया गया।
संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया। यूपी के बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और संभल समेत कई जनपदों की मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है। ताकि होली के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति पैदा ना हो।
संभल जिले में 1,212 स्थानों पर होलिका दहन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। लोगों ने नाच-गाकर और एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर पारंपरिक उत्साह के साथ रंगों का त्योहार मनाया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 60 से अधिक जुलूस निकाले गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और इस त्योहार को एकता का संदेशवाहक बताया। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं। होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें। गोरखपुर में मौजूद आदित्यनाथ ने एक मोर को दाना खिलाते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
होलिका भस्म की पूजा कर मुख्यमंत्री योगी ने मनाई होली : होली के पावन महापर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह होलिका भस्म की पूजा कर होली मनाने की शुरुआत की। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर की गोशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया।
एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होलिकोत्सव की शुरुआत शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर होलिका भस्म की पूजा से की। मंदिर के मेला मैदान में जलाई गई होलिका के पास जाकर योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका भस्म की पूजा की और आरती की।
इस अनुष्ठान के बाद साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने इसी भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर को तिलक लगाया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाकर होली की मंगलकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाद में गुरु गोरखनाथ जी के मंदिर पहुंचे और श्रीनाथ जी को होलिका भस्म अर्पित की। इसके बाद श्रीनाथ जी के मंदिर के चबूतरे पर फाग गीतों का आयोजन हुआ। योगी ने भी कुछ देर वहां रुककर फाग का आनंद उठाया और सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को रंगों की उमंग, हर्षोल्लास व आनंद से परिपूर्ण होली महापर्व की मंगलमय शुभकामनाएं। इन्द्रधनुषी रंगों से सजा यह पावन पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा, असीम आनंद एवं सकारात्मकता का संचार करे तथा चिर-नवीन उल्लास से आपके हर दिन को परिपूर्ण करे।
Edited By : Chetan Gour