शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू टिम्बर ट्रेल में एक केबल कार ट्रॉली में तकनीकी खराबी आने के कारण करीब 11 पर्यटक बीच हवा में फंस गए। राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पहले देवघर में भी ऐसा हादसा हो चुका है। इन सभी 11 लोगों को बचा लिया गया है। सोलन उपायुक्त कृतिका कुल्हरी ने बताया कि टीटीआर केबल की 'सुरक्षा ऑडिट' की जाएगी।
1.8 किलोमीटर के रोपवे पर एक कार बीच में अटक गई जिसमें दिल्ली से आई चार महिला पर्यटकों समेत ग्यारह पर्यटक फंस गए। वे बनासर इलाके में टिंबर ट्रेल रिसोर्ट जाने के लिए केबल कार में चढ़े थे लेकिन तकनीकी खराबी के कारण केबल कार बीच में ही अटक गई, जिससे पर्यटक हवा में लटक गये।
करीब 3500 फुट नीचे कौशल्या नदी बह रही थी। सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया एक छोटी ट्रॉली की मदद से केबल कार से निकाला गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)