पुणे में तेज रफ्तार कार ने 2 पुलिसकर्मियों को कुचला, एक की मौत

High speed car crushes 2 policemen in Pune
वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जुलाई 2024 (17:17 IST)
High speed car crushes 2 policemen in Pune : महाराष्ट्र के पुणे शहर में तेज रफ्तार से कार चला रहे एक युवक ने रविवार देर रात बाइक सवार 2 पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक (24) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा रविवार देर रात खड़की इलाके में हैरिस ब्रिज के पास हुआ।
ALSO READ: 18 हजार का बिल, BMW कार से मौत, आखिर महिला को कुचलने से पहले क्‍या कर रहा था मिहिर शाह?
उन्होंने बताया कि खड़की पुलिस थाने के बीट मार्शल संजोग शिंदे और समाधान कोली हैरिस ब्रिज के पास गश्त ड्यूटी पर थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनके वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दोनों (शिंदे और कोली) सड़क पर गिर गए और कार चालक मौके से भाग गया।
 
हादसे में कोली की जान चली गई, जबकि शिंदे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हमने कार चालक को पकड़ने के लिए टीम तैनात की हैं। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार सिद्धार्थ केंगर चला रहा था, जो एक सर्विस सेंटर का कर्मचारी है।
ALSO READ: गुजरात : तेज रफ्तार कार ने ली शख्‍स की जान, क्रुद्ध ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम
उन्होंने बताया कि कार केंगर के दोस्त की थी। अधिकारी के अनुसार, जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि केंगर को उसके आवास से तब गिरफ्तार किया गया, जब अपराध शाखा के कुछ कर्मचारियों ने एक क्षतिग्रस्त कार को तेजी से पुणे शहर के पिंपल निलाख इलाके की तरफ जाते हुए देखा और उसका पीछा किया।
 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विजय कुमार मागर ने बताया कि केंगर के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, घटना देर रात करीब 1.30 बजे हैरिस ब्रिज के पास हुई। खड़की पुलिस थाने के कर्मी गश्त ड्यूटी पर थे, जब उनकी मोटरसाइकल को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी, जिसे सिद्धार्थ केंगर चला रहा था।
ALSO READ: मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, हवा में उछली कारें, 6 लोगों की मौत
मागर के मुताबिक, मोटरसाइकल जिस कार की चपेट में आई, वह केंगर के दोस्त की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

तेज प्रताप यादव ने हटाई रिलेशनशिप वाली पोस्ट, कहा हैक हुआ था फेसबुक अकाउंट

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

अगला लेख