हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में पुष्प होली खेलते हुए किया नृत्य

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 23 मार्च 2024 (17:38 IST)
Floral holi in mathura : फाल्गुन की खुमारी पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रही है। सभी प्रांत अपने-अपने तरीके से होली पर्व में रंग रहे हैं। विशेष तौर पर कान्हा नगरी मथुरा में रंग-अबीर और फूलों की होली का उल्लास देखते ही बनता है। ऐसे में अदाकारा और मथुरा की  सांसद हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र में फूलों की होली खेलते हुए नृत्य करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अपनी फिल्म शोले का गाया गीत : मौका था भारतीय जनता पार्टी मथुरा कार्यालय में होली मिलन का, जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। मंच पर स्थानीय कलाकार राधा-कृष्ण का रूप धारण करके नृत्य कर रहे थे। ऐसे में हेमा मालिनी नृत्य में खो गईं और उनके साथ नृत्य करने लगीं। हेमा मालिनी ने नृत्य के साथ ही अपनी फिल्म शोले का गीत 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं' गाकर वहां मौजूद लोग को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहां मौजूद लोग गीत सुनकर झूम उठे। सांसद हेमा मालिनी ने झांकी में कृष्ण बने किरदार के साथ पुष्प होली खेली और वहां मौजूद लोगों पर पुष्प बिखेरकर सबका मन मोह लिया। वहां मौजूद लोग इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए।

चुनावी हवा भी तरह-तरह के रुख के साथ चल रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को उनके संसदीय क्षेत्र मथुरा में फिर से मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। ऐसे में लोगों का दिल जीतने के लिए हेमा मालिनी पिछले कुछ दिनों से मथुरा में डटी हुई हैं। वे अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति तैयार कर रही हैं।
ALSO READ: होली 2024: होलिका दहन तिथि, कथा, मंत्र, मुहूर्त और होलाष्टक से संबंधित विशेष सामग्री एक साथ
ऐसे में वह लोगों के बीच जाकर गिले-शिकवे भी दूर कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने होली महोत्सव में शामिल होकर कहा कि होली रंगों का त्‍योहार है, आपसी भाईचारे और सौहार्द के इस त्‍योहार पर दुश्मन भी गले लग जाते हैं। इसलिए आपसी वैमनस्य को भूलकर प्रेमभाव से होली के रंगों को बिखेरा जाए।

ब्रजवासियों के लिए मेरा जीवन समर्पित है : हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा मेरा घर है, ब्रजवासियों के लिए मेरा जीवन समर्पित है। भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए तीसरी बार मथुरा से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। वैसे मैंने कान्हा नगरी में बहुत से काम किए हैं, लेकिन अभी बहुत काम शेष भी है। मथुरा नगरी की रज-रज में कृष्ण-राधा रचे-बसे हुए हैं। मैं प्रेम की इस भूमि पर खुद को समर्पित करती हूं, इस बार मोदी सरकार 400 के आंकड़े को पार करेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

सभी देखें

नवीनतम

नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी यादव ने किया ऐसा कटाक्ष

इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत

UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, मिल रहे थे धमकीभरे कॉल, 3 हमलावर पहचाने गए

Operation Sindoor के दौरान POK पर कब्जा क्यों नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी से किसने किया यह सवाल

अगला लेख