मुंबई में पटरियां पानी में डूबीं, रेलगाड़ियों के पहिए थमे

Webdunia
मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (15:37 IST)
मुंबई। भारी बारिश से बदहाल हो चुकी मुंबई में रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई स्थानों पर पटरियां पानी में डूब चुकी हैं, जिसका असर मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन पर भी पड़ा है।


मुंबई में नालासोपारा-विरार के बीच भारी बारिश के कारण वडोदरा एक्सप्रेस (12928) फंस गई है। वहां एनडीआरएफ, आरपीएफ और वेस्टर्न रेलवे की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने यात्रियों तक खाने के पैकेट और पानी की बोतलें पहुंचाई हैं।

उधर, वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके बताया कि बारिश के कारण ट्रेन नंबर 19024 फिरोजपुर कैंट-मुंबई सेंट्रल (12.07.2018) को कैंसल कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटरियों में पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी हुई हैं। लोकल ट्रेनों का परिचालन भी बुरी तरह बाधित हुआ है।

मुंबईकरों को सलाह : राज्य सरकार ने लोगों को घरों से बिना जरूरत बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। बीएमसी के मुताबिक पिछले 21 दिनों में शहर में औसत मौसमी कुल बारिश की 60 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। दहीसर, बोरिवली, मलाड, जोगेश्वरी, अंधेरी, सांताक्रूज, माहिम, कुर्ला, परेल, दादर, चेंबुर, किंग सर्किल, सियॉन, वडाला, मस्जिद बंदर, घाटकोपर, पोवाई, भांडुप और अन्य स्थानों पर भारी जलजमाव है।

पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे, पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे और पूर्वी फ्रीवे पर भारी जाम लग गया है। मुंबई के अलावा, मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के जिले जैसे ठाणे, पालघर, रायगढ़ में भी भारी बारिश हुई है। बारिश से जगह-जगह पानी इतना भर गया है कि सड़कों पर निकलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।

भारी बारिश की वजह से वसाई से विरार के बीच में अगली सूचना तक के लिए ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है। मंगलवार को वेस्टर्न रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि भारी बारिश की वजह से नाला सोपारा में दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजागी रोक दी गई है।
विरार से चर्चगेट तक लोकल ट्रेन चल रही है, जबकि सियोन स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया है। जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक पालघर जिले के वसई में जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंस गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

अगला लेख
More