Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मुंबई में पटरियां पानी में डूबीं, रेलगाड़ियों के पहिए थमे

हमें फॉलो करें मुंबई में पटरियां पानी में डूबीं, रेलगाड़ियों के पहिए थमे
, मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (15:37 IST)
मुंबई। भारी बारिश से बदहाल हो चुकी मुंबई में रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई स्थानों पर पटरियां पानी में डूब चुकी हैं, जिसका असर मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन पर भी पड़ा है।


मुंबई में नालासोपारा-विरार के बीच भारी बारिश के कारण वडोदरा एक्सप्रेस (12928) फंस गई है। वहां एनडीआरएफ, आरपीएफ और वेस्टर्न रेलवे की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने यात्रियों तक खाने के पैकेट और पानी की बोतलें पहुंचाई हैं।

उधर, वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके बताया कि बारिश के कारण ट्रेन नंबर 19024 फिरोजपुर कैंट-मुंबई सेंट्रल (12.07.2018) को कैंसल कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटरियों में पानी भर जाने के कारण कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी हुई हैं। लोकल ट्रेनों का परिचालन भी बुरी तरह बाधित हुआ है।

मुंबईकरों को सलाह : राज्य सरकार ने लोगों को घरों से बिना जरूरत बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। बीएमसी के मुताबिक पिछले 21 दिनों में शहर में औसत मौसमी कुल बारिश की 60 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। दहीसर, बोरिवली, मलाड, जोगेश्वरी, अंधेरी, सांताक्रूज, माहिम, कुर्ला, परेल, दादर, चेंबुर, किंग सर्किल, सियॉन, वडाला, मस्जिद बंदर, घाटकोपर, पोवाई, भांडुप और अन्य स्थानों पर भारी जलजमाव है।

पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे, पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे और पूर्वी फ्रीवे पर भारी जाम लग गया है। मुंबई के अलावा, मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के जिले जैसे ठाणे, पालघर, रायगढ़ में भी भारी बारिश हुई है। बारिश से जगह-जगह पानी इतना भर गया है कि सड़कों पर निकलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।

भारी बारिश की वजह से वसाई से विरार के बीच में अगली सूचना तक के लिए ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है। मंगलवार को वेस्टर्न रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि भारी बारिश की वजह से नाला सोपारा में दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजागी रोक दी गई है।
विरार से चर्चगेट तक लोकल ट्रेन चल रही है, जबकि सियोन स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया है। जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक पालघर जिले के वसई में जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंस गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिग्री का फर्जीवाड़ा, टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर से छीना डीएसपी पद