मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मलिक का स्वास्थ्य स्थिर, 10 दिन की ED हिरासत में

Webdunia
शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (11:32 IST)
Jyotipriya Malik: करोड़ों रुपए के कथित राशन वितरण घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक (Jyotipriya Malik) की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। मलिक को यहां की एक अदालत ने 10 दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
 
मलिक यहां एक अदालत में सुनवाई के दौरान बेहोश हो गए थे और शुक्रवार को उन्हें तत्काल चिकित्सीय देखभाल के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में मलिक के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे दल में शामिल एक वरिष्ठ चिकित्सक ने से कहा कि मंत्री को रात में अच्छी नींद आई। उन्होंने किसी तरह की बेचैनी की कोई शिकायत नहीं की।
 
अस्पताल ने शुक्रवार रात को एक बुलेटिन में कहा कि मलिक को रक्त में उच्च शर्करा, गुर्दे की समस्या, डिसेलेक्ट्रोलिटिमिया और बेहोशी तथा उच्च रक्तचाप की शुरुआती शिकायत के साथ भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि मलिक का सीटी स्कैन, एमआरआई और खून की जांच की गई।
 
कलकत्ता के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तनुमय कर्माकर ने मंत्री की हिरासत देने के लिए ईडी की याचिका शुक्रवार को मंजूर कर ली और उन्हें 5 नवंबर तक 10 दिन की केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने कहा कि उसे कथित राशन घोटाले के संबंध में मलिक से पूछताछ करने के लिए हिरासत में लेने की आवश्यकता है। जांच एजेंसी ने दावा किया कि उन्हें मामले में करीब एक पखवाड़े पहले गिरफ्तार किए गए बकीबुर रहमान से मलिक के संबंध मिले हैं।
 
चूंकि मंत्री अदालत कक्ष में बेहोश हो गए थे तो अदालत ने उन्हें अपनी पसंद के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दे दी जिसके बाद उन्हें जरूरत पड़ने पर कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सकता है। ईडी ने मंत्री के विश्वासपात्र माने जाने वाले बकीबुर को पहले गिरफ्तार किया था जिसकी रिमांड अवधि इस सप्ताह खत्म हो रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

India Pakistan Ceasefire : 6 दिन में पहली बार कश्मीर में शांति से कटी रात

LIVE: भारत पाकिस्तान सीजफायर से खुश हैं ट्रंप, जानिए क्या कहा?

पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

चीन ने भी किया सीजफायर का समर्थन, पाकिस्तान को लेकर NSA अजीत डोभाल से क्या कहा?

Ceasefire Violation : 4 राज्यों में कई स्थानों पर रातभर रहा ब्लैकआउट, कहां कहां बंद रही लाइटें?

अगला लेख
More