खुशखबरी! नीरज और वंदना नाम वालों को हरिद्वार का चंडीदेवी रोपवे 11 दिन तक फ्री

निष्ठा पांडे
मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (19:27 IST)
प्रमुख बिंदु
हरिद्वार। उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ शहर हरिद्वार के चंडीदेवी मंदिर में दर्शनों को जाने वाले नीरज नामक पुरुषों और वंदना नामक महिलाओं के लिए खुशखबरी है। यहां रोपवे चलाने वाली कंपनी उषा ब्रेको लिमिटेड इन दोनों नाम वालों को मंदिर तक रोपवे से आगामी 11 दिन फ्री भेज रही है। ऐसा नीरज चोपड़ा के भाला फेंक में टोकियो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने और वंदना कटारिया के महिला हॉकी में शानदार खेल दिखाने की खुशी में किया जा रहा है।

ALSO READ: भारत की अध्यक्षता में हुई UNSC की बैठक में अकेला पड़ा चीन
 
इन दोनों नामों के लोग 11 से 22 अगस्त तक हरिद्वार के नील पर्वत पर स्थित सिद्धपीठ मां चंडीदेवी मंदिर के दर्शनों को इस रोपवे से फ्री भेजे जाएंगे। कंपनी के अनुसार नीरज और वंदना नाम के लोग जो सिद्धपीठ मां चंडीदेवी के दर्शन रोपवे में बैठकर फ्री में करना चाहते हैं, उन्हें कंपनी को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा।

ALSO READ: अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा : भारत सरकार ने मजार-ए-शरीफ से अपने राजनयिकों को वापस बुलाया, नागरिकों के लिए जारी की Advisory
 
ऑफर के अनुसार आधार कार्ड में लड़कों या आदमियों का नाम नीरज होना चाहिए जबकि लड़कियों या महिलाओं का नाम वंदना होना चाहिए। नीरज चोपड़ा और वंदना कटारिया के ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने की खुशी को भुनाने के लिए कंपनी यह ऑफर लाई है। चंडीदेवी मंदिर हरिद्वार में हिमालय की दक्षिणी पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियों के पूर्वी शिखर पर मौजूद नील पर्वत के ऊपर स्थित है। यह मंदिर भारत में स्थित प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है। देवी के 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाने वाला चंडी देवी मंदिर देवी पार्वती के सिद्धपीठ की मान्यता रखता है।

ALSO READ: Corona Vaccine Certificates पर क्यों है लगाई गई है PM Modi की तस्वीर, सरकार ने संसद में बताया कारण

 
पुरोहितों में सरकार के खिलाफ गुस्सा : चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलन कर रहे पंडों और तीर्थ पुरोहितों का अब सरकार के खिलाफ गुस्सा भड़कने लगा है। भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद अब उत्तराखंड में चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन के साथ आमरण अनशन की चेतावनी भी दे दी है। महापंचायत 17 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में धामी सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने जा रही है। चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति के अध्यक्ष श्रीकांत कोटियाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने को लेकर गंभीर नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस हाईपॉवर कमेटी बनाकर इसके समाधान करने की बात कह रहे हैं, वह उनको मंजूर नहीं है। पंडा पुरोहित समाज कहने लगा है कि अब वे लोग भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम करेंगे।
 
आंदोलन के दौरान चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महा पंचायत समिति के लोग अलग-अलग क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों का अंडे और टमाटर से स्वागत किया जाएगा। उन्हें काले झंडे भी दिखाए जाएंगे। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, उखीमठ, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, ऋषिकेश और देहरादून में भी आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत पंडा पुरोहित हक हकूकधारी समाज के लोग पहले क्रमिक अनशन करेंगे, फिर आमरण अनशन करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

अगला लेख
More