Gujarat Budget : गुजरात सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, कोई नया टैक्स नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (19:55 IST)
Gujarat government presented a budget of Rs 3.32 lakh crore : भारतीय जनता पार्टी नीत गुजरात सरकार ने 3.32 लाख करोड़ रुपए का बजट शुक्रवार को पेश किया। इसमें किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। पिछले वित्त वर्ष में बजट व्यय 31444 करोड़ रुपए का था। वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने अपने बजटीय संबोधन में कई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की।
 
वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने बजट सत्र के दूसरे दिन यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि 3,32,465 करोड़ रुपए का बजट पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.44 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में बजट व्यय 31,444 करोड़ रुपए का था।
 
राज्य सरकार ने 146.72 करोड़ के अनुमानित अधिशेष के साथ बजट पेश किया। बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है। देसाई ने अपने बजटीय संबोधन में कई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट तैयार करते समय मूल में ज्ञान (जीवाईएएन) यानी ‘गरीब’, ‘युवा’, ‘अन्नदाता’ और ‘नारी शक्ति’ को रखा।
 
नई प्रस्तावित ‘नमो लक्ष्मी’ योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक सरकारी, सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को उनकी शिक्षा के 4 वर्षों में 50,000 रुपए दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए बजट में 1,250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
ALSO READ: Bilkis Bano : बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों की रिहाई पर SC का गुजरात सरकार से तीखा सवाल
‘नमा श्री’ योजना के तहत पिछड़े तथा गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 12,000 रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके लिए बजट में 750 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वित्‍तमंत्री ने सात नगर पालिकाओं नवसारी, गांधीधाम, मोरबी, वापी, आनंद, मेहसाणा और सुरेंद्रनगर-वधवान को नगर निगम में बदलने की घोषणा भी की। उन्होंने ‘जन रक्षक’ योजना की भी घोषणा की, जिसमें पुलिस और दमकल कर्मी सहित सभी आपात सेवाओं से 112 नंबर डायल करके संपर्क किया जा सकता है।
ALSO READ: Interim Budget 2024 : केंद्रीय मंत्रियों, अतिथियों के सत्कार, प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए 1249 करोड़ रुपए आवंटित
राज्य के बजट चरण चार और पांच में गांधीनगर में गिफ्ट-सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) तक साबरमती पर मौजूदा ‘रिवरफ्रंट’ के विस्तार का भी प्रावधान करता है। राज्य सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम और स्टांप शुल्क के कुछ प्रावधानों को आसान बनाकर नागरिकों को 754 करोड़ रुपए की राहत देने का प्रस्ताव भी रखा है। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More