गांधीनगर। गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने शनिवार सुबह 12वीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में कुल 1.40 लाख छात्र शामिल हुए थे।
परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट result.gseb.org पर देखे जा सकते हैं। इस साल कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर परीक्षा रद्द कर दी गई थी। गुजरात बोर्ड के नियमों के अनुसार, एक छात्र को अगले चरण के लिए योग्य माने जाने वाले सभी विषयों में न्यूनतम ग्रेड D प्राप्त करना होगा।
परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड द्वारा गठित 11 शिक्षाविदों की कमेटी ने गुजरात क्लास 12 इवैल्युएशन पॉलिसी 2021 तैयार की थी। इस साल गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद स्टूडेंट्स का रिजल्ट 1उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर बना है।
गुजरात बोर्ड ने 12वीं के छात्रों की मार्किंग 50:25:25 के अनुपात में की है। यानी कुल 100 फीसदी में से 50 फीसदी मार्क्स स्टूडेंट के 10वीं बोर्ड एग्जाम के आधार पर दिए गए। 25 फीसदी 11वीं के यूनिट टेस्ट और बाकी के 25 फीसदी 12वीं में हुए यूनिट टेस्ट के आधार पर दिए गए।