मथुरा। गोंडवाना एक्सप्रेस का एक पार्सल कोच कीथम और फराह स्टेशन के बीच शनिवार रात पटरी से उतर गया। इस घटना की वजह से रेल यातायात इस मार्ग पर चार घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रहा।
डीआरएम कार्यालय (आगरा) के पीआरओ संचित त्यागी ने बताया कि गोंडवाना एक्सप्रेस का एक पार्सल कोच रात 10 बजकर 20 मिनट पर पटरी से उतर गया। घटनास्थल पर एक राहत ट्रेन और एक मेडिकल वैन भेजी गई।
अधिकारी ने बताया कि पटरी को ठीक करने में साढ़े चार घंटे लग गए। इसके बाद गोंडवाना एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा सुबह पांच बजे बहाल कर ली। इस मामले में विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। (भाषा)