नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को कचरा बीनने वाली महिला और उसकी लड़की को कचरे के ढेर से प्लास्टिक की थैली में लगभग पांच लाख रुपए के आभूषण मिले, जिसे दोनों ने पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने स्वर्ण आभूषण के मालिक को वापस लौटा दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नासिक जिला के पाथर्डी फाटा इलाके में रहने वाली महिला सरिता दलवी ने स्वर्ण आभूषण एक प्लास्टिक की थैली में भरकर रखे थे ताकि उसे बैंक के लॉकर में जमा किए जा सके। उन्होंने स्वर्ण आभूषण का बैग घर में कचरे के डिब्बे के पास रख दिया था। महिला के पति शरद दलवी ने स्वर्ण आभूषण का बैग और घर का कचरा एक बोरी में डाल दिया और उसे विलोली स्थित मुंबई-आगरा राजमार्ग के पास एक बड़े कचरे के डिब्बे में फेंक दिया।
शरद को जब पता चला तब वह वापस वहां गए लेकिन तब तक वहां से सब कुछ गायब था और उन्होंने इस संबंध में अंबाड पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कर दी। यह बैग कचरा बीनने वाली गंगूबाई असरूबा घोडे (55) और उसकी लड़की मुक्ता और सुनीता को मिला था जो अंबाड के साठनेगर की झुग्गियों में रहती है।
पुलिस ने जब उस परिवार से पूछा तो उसने बताया कि उसे एक आभूषण का बैग मिला लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि किसे वापस करें। पुलिस अधिकारियों ने उस महिला से आभूषण लेकर मालिक के हवाले कर दिए। दलवी ने महिला की ईमानदारी के लिए उन्हें 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया। (वार्ता)