Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लीक किया जियो के ग्राहकों का डाटा, पुलिस ने पकड़ा

हमें फॉलो करें लीक किया जियो के ग्राहकों का डाटा, पुलिस ने पकड़ा
मुंबई , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (15:01 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को ​रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं के आंकडे़ को लीक करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। 
 
महाराष्ट्र साइबर पुलिस के अधीक्षक बालसिंह राजपूत ने बताया, 'एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। और साक्ष्य एकत्र किया जा रहा है और पूछताछ की प्रक्रिया जारी है।' आरोपी की पहचान उसके उपनाम 'इमरान सिंपा' के तौर पर की गई है और उसे राजस्थान के चुरू जिले से हिरासत में लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र साइबर पु​लिस के महानिरीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में जांच अधिकारियों ने उस स्थान पर ध्यान केंद्रित किया जहां से डाटा की चोरी हुई।
 
राजपूत ने कहा कि चुरू में स्थानीय पुलिस से मदद मांगी गई और संदिग्ध को जांच शुरू होने के 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि संदिग्ध के कंप्यूटर, मोबाइल और स्टोरेज उपकरण को जब्त कर लिया गया है और उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि उसे शीघ्र गिरफ्तार दिखाए जाने की संभावना है और उसे बाद में ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जाएगा।
 
फिलहाल महाराष्ट्र साइबर पुलिस, नवी मुंबई पुलिस और रिलायंस जियो अधिकारी मिलकर राजस्थान में तलाशी और जब्ती अभियान चला रहे हैं।
 
रविवार को ऐसी खबरें आई थीं जिसमें दावा किया गया था कि रिलायंस जियो के ग्राहकों के मोबाइल नंबर और अन्य विवरण किसी वेबसाइट पर लीक कर दिए गए। हालांकि, जियो ने दावा किया था कि वेबसाइट के आंकडे़ 'अपुष्ट' हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहन भागवत ने की नरेन्द्र मोदी की खुलकर प्रशंसा, पढ़ें क्या कहा...