होस्टल में वसूली से थीं परेशान, रातभर 17 किमी पैदल चलकर शिकायत करने पहुंचीं 61 छात्राएं

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2023 (11:54 IST)
चाईबासा (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खूंटपानी की 61 छात्राएं रविवार की मध्य रात चुपके से छात्रावास से निकल गईं और लगभग 17 किमी सुनसान सड़क पर पैदल चलकर सुबह 7 बजे अपने वार्डन की सख्ती की शिकायत करने उपायुक्त के पास पहुंचीं। घटना को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
 
इतनी बड़ी संख्या में कक्षा 11 की छात्राओं को सर्द रात में पैदल चलकर अपने कार्यालय आया देखकर स्वयं उपायुक्त सकते में आ गए और उन्होंने तत्काल जिला शिक्षाधिकारी को उनके मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक तत्काल उनके कार्यालय पहुंचे और छात्राओं को वापस विद्यालय पहुंचाया।
 
छात्राओं ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को बताया कि वार्डन द्वारा हर समय छात्राओं को प्रताड़ित किया जाता है। कोई पदाधिकारी निरीक्षण में आते हैं तो पहले ही छात्राओं को धमकाकर झूठ बोलने पर मजबूर किया जाता है। छात्राओं ने बताया कि उन्हें यह कहने को मजबूर किया जाता है कि उन्हें सब कुछ मिलता है और छात्रावास में सब कुछ ठीक चल रहा है।
 
छात्राओं ने कहा कि सरकार द्वारा भोजन सहित अन्य जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, वह भी छात्राओं को नहीं मिलता है। बासी भोजन जबरन खिलाया जाता है। छोटे क्लास की बच्चियों को इस कड़ाके की ठंड में फर्श पर चटाई डालकर सोने को मजबूर किया जाता है। किसी तरह का विरोध करने पर डांट के साथ-साथ वार्डन द्वारा पिटाई भी की जाती है।
 
अभिभावक के साथ होने वाली बैठक में अगर कोई कमी बताई जाती है तो बाद में उक्त छात्रा के साथ वार्डन प्रताड़ना के साथ-साथ मारपीट भी करती हैं। इतना ही नहीं, छात्राओं ने बताया कि उन लोगों से शौचालय साफ कराया जाता है। शौचालय जाम होने की स्थिति में छात्राओं से पैसा वसूलकर सफाईकर्मी को बुलाया जाता है और उसे साफ कराया जाता है। इसी तरह बिजली बिल के नाम पर भी छात्राओं से वसूली की जाती है।
 
छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास के वार्डन का कहना है कि 1 लाख रुपए से उपर बिजली बिल आता है इसलिए सभी को बिजली का पैसा देना होगा। शौचालय में छिटकनी तक नहीं है। एक छात्रा बाहर खड़ी रहती और दूसरी शौचालय में जाती है। छिटकनी लगाने हेतु कहने पर डांट-फटकारकर भगा दिया जाता है।
 
अधिकारियों ने बताया कि रातभर चलने के बाद छात्राएं जब सुबह चाईबासा पहुंचीं तो एक छात्रा ने सांसद गीता कोड़ा को फोन कर घटना की जानकारी दी और वार्डन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। गीता कोड़ा द्वारा तुरंत उपायुक्त को फोन से जानकारी दी गई। उसके बाद उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील को समाहरणालय भेजा। शील ने कहा कि पूरे मामले की एक टीम बनाकर जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी, विपक्ष पर बरसे मोदी

इंदौर में होगी मोहम्मद शमी की वापसी, बंगाल की ओर से खेलेंगे म.प्र के खिलाफ

अमित शाह बोले, झारखंड के भष्ट नेताओं को उल्टा लटका देंगे

महाराष्ट्र चुनाव में बवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने मारी कार्यकर्ता को लात, वीडियो हुआ वायरल

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर बुरी तरह भड़की भाजपा, जानिए ऐसा क्या कह दिया

अगला लेख
More