एचडीएफसी और विदेशी कोषों की लिवाली के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही तेजी

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2023 (11:32 IST)
मुंबई। एचडीएफसी के दोनों शेयरों में तेजी और विदेशी कोषों की लिवाली के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 107.28 अंक चढ़कर 60,763 पर पहुंच गया। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 37.25 अंक बढ़कर 18,090.55 पर था।
 
सेंसेक्स में टाटा स्टील, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाइटन, आईटीसी और बजाज फाइनेंस बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो हरे निशान में था जबकि सोल, शंघाई और हांगकांग कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
 
मंगलवार को सेंसेक्स 562.75 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,655.72 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 158.45 अंक या 0.89 प्रतिशत चढ़कर 18,053.30 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत उछलकर 86.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 211.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
 
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरा: रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 81.82 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 81.80 पर खुला और फिर अपने पिछले बंद के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 81.82 पर आ गया। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.69 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.49 फीसदी बढ़कर 102.88 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.65 प्रतिशत बढ़कर 86.48 डॉलर प्रति बैरल पर था। कारोबारियों ने कहा कि बैंक ऑफ जापान के नीतिगत बयान से पहले बाजार प्रतिभागी सतर्क हैं। बैंक ऑफ जापान अब तक का सबसे अधिक उदार केंद्रीय बैंक रहा है और इसने अपनी नीति को अत्यधिक उदार बनाए रखने के लिए सभी तरह के अपरंपरागत साधनों का इस्तेमाल किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More