मैसुरु। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिला स्थित एक प्रमुख मठ के मुख्य पुजारी समेत 5 व्यक्तियों पर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने को लेकर बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर नजरबाद थाने में यह शिकायत दर्ज की गई। उनके अनुसार मठ द्वारा संचालित छात्रावास का वार्डन भी आरोपियों में शामिल है।
सूत्रों का कहना है कि शिकायत का आधार उन दो लड़कियों का बयान है, जिन्होंने पुजारी पर करीब दो साल से उनका यौन उत्पीड़न करने तथा अन्य पर इस हरकत में पुरोहित का साथ देने का आरोप लगाया था।
बताया जाता है कि इन लड़कियों ने यहां गैर सरकारी सामाजिक संगठन ओडनाडी सेवा समस्थे से संपर्क किया था और शुक्रवार रात को परामर्श सत्र के दौरान उन्होंने उन्हें आपबीती बताई थी। उसके बाद संगठन ने पुलिस प्रशासन से संपर्क किया।
सूत्रों के मुताबिक, मैसुरु पुलिस ने प्राथमिक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और अब इस मामले को चित्रदुर्ग में क्षेत्राधिकार वाले थाने को स्थानांतरित किया जाएगा, क्योंकि यह अपराध वहां हुआ है।(भाषा)