मेरठ में बस में सवार छात्रा को फिल्मी स्टाइल में मारी गोली, आरोपी फरार

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (20:17 IST)
मेरठ की मवाना तहसील क्षेत्र में एक छात्रा को फिल्मी स्टाइल में भरी बस के अंदर एक शख्स गोली मारकर पिस्टल लहराता हुआ फरार हो गया। गोली चलते ही बस में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। गोली मारने वाला ITI का छात्र बताया जा रहा है और उसकी घायल छात्रा से पहले से जान-पहचान रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन मवाना सामुदायिक केन्द्र पहुंच गए और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फलावदा थाना क्षेत्र के गांव पिलौना की रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा निकिता मवाना के कृषक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। शुक्रवार को छुट्टी के बाद निकिता अपनी एक सखी के साथ बस में सवार होकर घर जा रही थी।

बस जैसे ही खेड़ी चौराहा के पास पहुंची तभी बस में पहले से सवार निलौहा के रहने वाले राजन ने पिस्टल से निकिता को गोली मार दी। गोली उसके लेफ्ट कंधे की हड्डी के अंदर धंस गई, वहीं छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक छात्र ने फिल्मी स्टाइल में पिस्टल निकाली और पीछे से छात्रा पर चला दी। गोली मारने के बाद उसने पिस्टल को हवा में लहराया और बस रूकवाई। बस से इत्मीनान से उतरकर फरार हो गया। भरी बस में कोई सवारी उसे रोकने का प्रयास भी नहीं कर सकी। निकिता के खून निकलता हुआ देखकर उसकी सहपाठी जोर-जोर से रोने लगी।

घायल छात्रा को उसकी साथी अन्य लोगों की मदद से मवाना सामुदायिक केन्द्र लेकर पहुंची जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया है, इसी बीच पीड़ित छात्रा के परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी राजन ITI का छात्र है, जो पहले से छात्रा से परिचित था और बातचीत करता था।

पुलिस अब इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस की जांच इस एंगल पर भी चल रही है कि एकतरफा प्यार में तो गोली नहीं चलाई गई है। आरोपी राजन अभी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। गोली चलाने की असली वजह तो उसके पकड़े जाने के बाद ही साफ हो पाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

Chhattisgarh: रायपुर जिले में ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की चीख से रूह कांप जाएगी

LIVE: रातभर चलती कार में गैंगरेप, सड़क पर फेंका लड़की को, ट्रकों ने कुचला

Petrol Diesel Prices : पाकिस्‍तान से तनाव के बीच क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव, जानें ताजा कीमतें

आधी रात को Earthquake से कांपी तिब्बत की धरती, यूपी-बिहार में घरों से भागे लोग

अगला लेख