Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tamil Nadu: जंगली हाथी के हमले में जर्मनी के पर्यटक की मौत, हमले का वीडियो वायरल

यह घटना उस समय घटी, जब मोटरसाइकल सवार पर्यटक सड़क पर हाथी की मौजूदगी को देखने के बावजूद घाट रोड को पार कर रहा था।

Advertiesment
हमें फॉलो करें German tourist killed in wild elephant attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (16:42 IST)
wild elephant attack: तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में वालपराई के पास टाइगर वैली में घाट रोड पर जंगली हाथी के हमले (wild elephant attack) में जर्मनी के एक पर्यटक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है जिसमें हाथी द्वारा पर्यटक को पटकते और दूर फेंकते हुए देखा जा सकता है। हमले में गंभीर रूप से घायल पर्यटक की बाद में मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी, जब मोटरसाइकल सवार पर्यटक सड़क पर हाथी की मौजूदगी को देखने के बावजूद घाट रोड को पार कर रहा था।ALSO READ: Odisha में जंगल और बाघों के रक्षक हाथी महेंद्र को नहीं बचा सके डॉक्टर
 
यह वीडियो स्पष्टत: पीछे से आ रहे वाहन में सवार लोगों द्वारा शूट किया गया था जिसमें व्यक्ति को तेज गति से आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है। सड़क पर आ रहे अन्य लोगों ने हाथी से सुरक्षित दूरी पर अपने वाहन रोक दिए थे वहीं विदेशी पर्यटक ने जानवर से बचने के लिए सड़क के दाईं ओर अपना वाहन मोड़ लिया था। हालांकि हाथी ने पर्यटक का पीछा किया और उस पर हमला कर दिया।
यद्यपि पर्यटक जंगल में भाग गया, लेकिन जब वह अपनी गिरी हुई मोटरसाइकल की ओर लौटा तो हाथी ने उस पर फिर से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना 4 फरवरी की शाम को घटी और मृतक की पहचान 77 वर्षीय जर्मनी के नागरिक माइकल के रूप में हुई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉ की छात्रा से रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्‍ती