Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब आएगी सरसों के दाने जितनी भागवत गीता

हमें फॉलो करें अब आएगी सरसों के दाने जितनी भागवत गीता
कोलकाता , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (11:42 IST)
कोलकाता। अपने बड़े-बड़े विचारों को छोटे रूपों में ढालने वाले मुकुल डे इतनी लघु किताबें और डायरियां बनाते हैं, जो किसी बीज या चने पर आसानी से चिपक जाए। यह अजीब लग सकता है लेकिन डे पिछले 3 दशकों से अपने दिन का ज्यादातर समय छोटी-छोटी किताबें बनाने में लगाते हैं जिनमें से कुछ के लिए उन्हें देश और विदेश में कई पुरस्कार भी मिले हैं।
 
60 बरस की उम्र वाले डे अब एक नए अभियान पर हैं। वे हाथ से बनाई एक छोटी सी नोटबुक पर तीन अलग-अलग भाषाओं में भागवत गीता अंकित करना चाहते हैं । यह इतनी छोटी होगी कि सरसों के एक दाने पर आ जाए। उन्होंने कहा कि 4 इंच लंबी और 2 इंच चौड़ी डायरी से लेकर 1 इंच लंबी व 2 इंच चौड़ी डायरी बनाने के बाद अब मैं केवल 0.35 मिलीमीटर लंबी किताब बना रहा हूं। मैं जानता हूं कि इसकी कल्पना करना मुश्किल है।
 
इच्छापुर ऑर्डनेंस फैक्टरी के अपर डिवीजन क्लर्क के तौर पर सेवानिवृत्त हुए डे ने बताया कि यह सब करीब 30 साल पहले संयोग से शुरू हुआ। एक दिन डे की बेटी संचिता की हाथ से बनाई स्कूल डायरी खो गई जिसे अगले दिन जमा कराना था। उसके पिता ने रातभर वैसी ही डायरी बनाने का वादा किया।
 
उन्होंने कहा कि मैंने उस दिन 4 इंच लंबी व 3 इंच चौड़ी डायरी बनाई जिससे मेरी बेटी के शिक्षक भी बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने अपने निजी संग्रह के लिए ऐसी और छोटी-छोटी डायरियां बनाने का अनुरोध किया। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने वर्ष 1993 में उनका काम दर्ज किया। भारतीय फिल्म विभाग ने उन पर एक डॉक्यूमेंट्री की है। दूरदर्शन ने मिर्च मसाला का एक पूरा एपिसोड उनके काम पर प्रसारित किया।
 
डे का कलेक्शन अब 12,000 पर पहुंच गया है और इसमें सरसों के दाने तथा सूखे चने पर लगी लघु किताबें और नोटबुक शामिल हैं। भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार पर कर्ज का भारी दबाव, इस रिपोर्ट से छूटे सरकार के पसीने