विदेशी जोड़े पर हमला : तीन गिरफ्तार, एक फरार

Webdunia
गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (21:21 IST)
लखनऊ। आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैंड के एक युवा जोड़े पर हमले के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार शाम बताया कि पकड़े गए यह तीनों आरोपी नाबालिग हैं।
 
पुलिस महानिदेशक के जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने इससे पहले आज यहां बताया था कि फतेहपुर सीकरी में सैलानी जोड़े पर गत रविवार को हुए हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।
 
इस बीच, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) चन्द्र प्रकाश ने बताया कि गत 22 अक्‍टूबर को किसी ने 100 नंबर पर फोन करके स्विस जोड़े के साथ हुई घटना के बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद उन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में और फिर आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया था, इसलिए पुलिस ने इसका स्वतः संज्ञान लेते हुए इसकी असंज्ञेय रिपोर्ट लिख ली। मेडिकल रिपोर्ट में उनमें से एक पर्यटक के हाथ में फ्रैक्चर की बात सामने आने पर भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं को जोड़ा गया था।
 
इस मामले के अभियुक्तों के बारे में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि उनमें से कई लोग नाबालिग थे। चूंकि जांच चल रही है, लिहाजा उनके नाम का खुलासा करना ठीक नहीं होगा।
 
यह पूछने पर कि इस घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह को अंधेरे में क्यों रखा गया, प्रकाश ने कहा कि विदेशी लोगों से संबंधि‍त कोई भी मामला सामने आने पर स्थानीय पुलिस को इस बारे में पुलिस मुख्यालय को फौरन सूचना देनी होती है। हम इस बात की जांच करेंगे कि यह सूचना क्यों नहीं दी गई और मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

जनता भूखे मर रही और पाकिस्तान ने मंत्रियों की सैलरी 188% बढ़ा दी, ये है देश के हाल

Weather Update: प्री मानसून से अनेक राज्यों में हुई वर्षा, इंदौर में पौने 3 इंच पानी गिरा, IMD का अलर्ट

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

अगला लेख
More