गुजरात में बाढ़ का कहर, बिजली के खंभे पर चढ़े 2 लोगों को इस तरह बचाया

Webdunia
शनिवार, 1 जुलाई 2023 (20:36 IST)
Flood havoc in Gujarat : गुजरात के जूनागढ़ जिले के निचले इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के बीच घंटों बिजली के खंभे पर चढ़े रहने के लिए मजबूर हुए 2 लोगों को वायुसेना के विमान ने शनिवार को बचाया। दोनों ग्रामीण शुक्रवार शाम को अपने खेत में गए थे और बाढ़ के कारण वापस लौट नहीं पाए थे।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी अनिल राणावसिया ने बताया कि जूनागढ़ जिला प्रशासन ने केशोद तालुका के सुत्रेज गांव के पास फंसे दो लोगों को बचाने के लिए मदद मांगते हुए वायुसेना का हेलीकॉप्टर भेजने को कहा था। भारी बारिश के कारण इलाके में पानी भर गया था। उन्होंने बताया कि दोनों ग्रामीण शुक्रवार शाम को अपने खेत में गए थे और बाढ़ के कारण वापस लौट नहीं पाए थे।
 
राणावसिया ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम दोनों को बचाने के अपने प्रयास में विफल रही और अंततः उन्हें शाम चार बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट किया गया और चिकित्सा जांच के लिए जामनगर वायुसेना अड्डा ले जाया गया।
 
जिलाधिकारी ने कहा, स्थानीय सरपंच द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद दो व्यक्ति कल शाम अपने खेत में चले गए। भारी बारिश के कारण वे वहां फंस गए और इलाके में पानी भर जाने के बाद बिजली के खंभे पर चढ़ गए। उन्होंने कहा कि दोनों ने अपने मोबाइल फोन से खुद को बचाने के लिए संपर्क किया, जिसके बाद एनडीआरएफ की एक टीम बचाव अभियान में जुट गई।
 
अधिकारी ने कहा, चूंकि यह गांव बेहद अंदरुनी इलाके में है, इसलिए एनडीआरएफ की टीम खेत में फंसे इन दो लोगों से लगभग 200 फुट पीछे रह गई। जब हमें एहसास हुआ कि टीम उन तक पहुंचने में सफल नहीं होगी, तब हमने राज्य सरकार से फंसे हुए लोगों को एयरलिफ्ट करने का अनुरोध किया।
 
अधिकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के समन्वय से जामनगर वायुसैनिक अड्डे से एक हेलीकॉप्टर भेजा गया, जिसकी मदद से दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम चार बजे के बीच इन दोनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात जिले में शुक्रवार एवं शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई तथा कई गांवों में पानी भर गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

LOC पर बौखलाया पाकिस्‍तान, पुंछ और टंगधार में की गोलाबारी, 16 लोगों की मौत, 150 से ज्‍यादा घायल

NSA अजित डोभाल बने जेम्स बॉण्ड, Operation Sindoor के बाद किया कौनसा काम

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, महिलाओं और बच्चों समेत 59 लोगों की मौत

Operation Sindoor : पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश का संचार नेटवर्क ध्‍वस्‍त, लंबे समय था सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर

अगला लेख
More