पुणे में भारी बारिश का कहर, 11 लोगों की मौत, स्‍कूल-कॉलेज बंद

Webdunia
गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (10:24 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ आने और कटराज कनाल की दीवार गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नाले में 5 लोग बह गए, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस तरह अलग-अलग हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मानसून खत्म होने के कगार पर है, लेकिन महाराष्ट्र में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

खबरों के मुताबिक, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ आने और कटराज कनाल की दीवार गिरने से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नाले में 5 लोग बह गए, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस तरह अलग-अलग हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुणे में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर गुरुवार सुबह भी देखने को मिला। कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर पड़े जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बारामती जिले में बाढ़ की आशंका के चलते अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जल स्तर बढ़ने की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

भारी बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित है। भारी बारिश के बाद पुणे और आसपास के क्षेत्रों के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पुणे जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी का ऐलान किया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमों को तैनात किया गया है।

स्थिति से निपटने के लिए कटराज, बारामती और कॉर्पोरेशन ऑफिस में एनडीआरएफ की एक-एक टीम भेजी गई है। भारी बारिश के बाद लोगों को बाहर निकलने और आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव रहा है और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। कटराज टनल को लोगों के लिए खोल दिया गया है लेकिन उनसे सावधानी बरतने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गंभीर हालात पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा, पुणे और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण गईं जानों के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। उन परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। हम हरसंभव सहायता दे रहे हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख