Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मुंबई के अस्पताल में आग : मृतकों की संख्या 8 पहुंची, 25 लोगों की हालत गंभीर

हमें फॉलो करें Fire in Mumbai hospital
, मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (10:33 IST)
मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर आठ हो गई। स्थानीय निकाय अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में से दो की देर रात मौत हो गई। घायलों में 25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।


सरकारी ईएसआईसी कामगार अस्पताल में सोमवार को लगी आग में मरने वालों में पांच महीने की बच्ची भी शामिल है। बीएमसी की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया, दमकल विभाग के तीन कर्मचारियों सहित कुल 176 लोगों का इलाज फिलहाल शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि घायलों में 25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 26 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। इस बीच, दमकल विभाग ने अस्पताल पर आग से निपटने की समुचित व्यवस्था नहीं रखने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने बताया कि एक पखवाड़े पहले उन्होंने अस्पताल का दौरा किया था और वहां आग से निपटने की व्यवस्था सही नहीं थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जल्द निपटा लें बैंकों से जुड़े जरूरी काम...वरना करना पड़ सकता है लंबा इंतजार