Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गुजरात में हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी, सभी यात्री सुरक्षित

हमें फॉलो करें गुजरात में हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी, सभी यात्री सुरक्षित
वलसाड , शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (17:11 IST)
वलसाड। Fire breaks out in Humsafar Express : गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद बाद शनिवार को श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरेटर यान और उसके बगल वाले यात्री डिब्बे में आग लग गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद ट्रेन रोक दी गई और सभी यात्री उतर गए। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।
 
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरेटर यान में अपराह्न दो बजे के करीब वलसाड स्टेशन से सूरत की ओर रवाना होने के तुरंत बाद आग लग गई।
 
पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा कि संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण जेनरेटर यान में आग लगी और बगल के डिब्बे बी1 तक फैल गयी। उन्होंने कहा कि आग अब नियंत्रण में है।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्री सुरक्षा के लिए ट्रेन से उतर गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मोदी जी जातिगत जनगणना से क्यों डर रहे हैं? राहुल गांधी ने जयपुर में साधा निशाना