Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उड़ी में भीषण गोलाबारी, 400 से अधिक आतंकी घुसपैठ को तैयार

हमें फॉलो करें उड़ी में भीषण गोलाबारी, 400 से अधिक आतंकी घुसपैठ को तैयार

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (18:35 IST)
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने उड़ी में मोर्चा खोल दिया है। समाचार लिखे जाने तक यहां दोनों तरफ से भीषण गोलाबारी जारी है। भारतीय सेना की तरफ से इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पाक सेना अपने 400 से ज्यादा आतंकियों को भारत में धकेलने के लिए कवर फायर दे रही है, जिसके लिए वह संघर्ष विराम का भी उल्लंघन कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। एलओसी पार से भारी गोलाबारी की जा रही है। वहीं भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है।

भारत में घुसपैठ के लिए पीओके में 400 आतंकी तैयार बैठे हैं। इसके लिए पीओके में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने 16 लांचिंग पैड सक्रिय कर दिए हैं। आतंकियों के घुसपैठ के लिए तैयार रहने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना ने नियंत्रण रेखा पर जवानों को अलर्ट कर दिया है। घुसपैठ रोधी दस्ते और आतंकवाद निरोधक बल को और सतर्क रहने को कहा गया है।

अमूमन गर्मियों में काफी देर से लांचिंग पैड सक्रिय होते थे लेकिन इस बार दुमैल, सरदारी तथा ढक्की में आतंकियों की मौजूदगी अभी से दिखने लगी है। शरडी, नीलम घाटी, नौशेरा, चकोटी, खोजा बांदी और हाजीपीर में भी आतंकी गतिविधियां तेज हुई हैं। इन लांचिंग पैड का इस्तेमाल करते हुए आतंकी 18 सितंबर, 2016 को उड़ी सैन्य कैंप में दाखिल हो गए थे।
webdunia
सेना की फील्ड इंटेलिजेंस यूनिट को इनपुट मिले हैं कि सीमा पार तैयार बैठे आतंकियों में ज्यादातर हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के हैं। एलओसी पर नौशेरा और छंब के इलाके में भी लांचिंग पैड सक्रिय किए गए हैं ताकि आतंकी घुसपैठ करने के बाद उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग की ओर पहुंच सकें।
 
सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर के उस पार लीपा घाटी, अठमुकाम व डुडनियाल के इलाके पर आतंकियों का खास फोकस है। भारतीय सुरक्षा बलों ने 1 अप्रैल को केरन सेक्टर में ही घुसपैठ करने वाले 4 आतंकियों को मारा गया था।

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि पीओके में बने लांचिंग पैड में तैयार बैठे कई आतंकियों के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस वजह से और अधिक सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि सीमा पर आतंकियों या घुसपैठियों से मुठभेड़ होने के बाद उनके शवों के पास जाने से पहले अत्यधिक सावधानी बरतें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown में 10 लाख से अधिक आईटी कर्मचारी करेंगे घर से काम