डेढ़ लाख के कर्जदार किसान ने की आत्महत्या

Webdunia
शुक्रवार, 8 जून 2018 (19:39 IST)
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 1 आदिवासी किसान ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के परिजनों का कहना है कि उस पर सहकारी बैंक का डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था, जिससे वह परेशान था। वहीं जिला प्रशासन ने कहा कि कर्ज वसूली के लिए किसान पर दबाव नहीं बनाया गया था और हो सकता है कि उसने पारिवारिक या मानसिक परेशानी के कारण यह कदम उठाया गया हो।
 
 
जिले के पेंड्रा थाना की प्रभारी सुशीला टेकाम ने बताया कि गौरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरियाकला गांव निवासी 39 वर्षीय सुरेश सिंह मरावी ने गुरुवार की सुबह पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिंह का कुदरी गांव में ससुराल है।
 
टेकाम ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सुरेश की मां और पत्नी का कहना है कि सुरेश पर सहकारी बैंक का लगभग डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था। जिसके भुगतान के लिए उस पर दबाव था। इसी वजह से सुरेश ने आत्महत्या की है।
 
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुरेश पर लरकेनी गांव स्थित सहकारी बैंक का करीब डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था। सुरेश को बैंक की तरफ से कर्ज की भरपाई करने का दबाव था और इस संबंध में उसे नोटिस भी मिला था।
 
परिजनों ने बताया कि सुरेश कर्ज अदा नहीं कर पाने के कारण मानसिक रूप से परेशान था और एक माह पूर्व भी उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। कर्ज के बोझ और आर्थिक तंगी से जूझ रहे सुरेश ने गुरुवार को अपने ससुराल में जाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
 
इधर बिलासपुर जिले के कलेक्टर पी दयानंद ने दावा किया कि मामला सामने आने के बाद उन्होंने जांच कराई है। जांच में स्पष्ट है कि मृतक किसान सुरेश से कोई वसूली नहीं की गई है तथा उसके बैंक खाते में पर्याप्त रुपए हैं।
 
दयानंद ने बताया कि पिछले वर्ष तक उस पर कर्ज था जिसे 3 वर्षों तक के लिए किश्तों में बांट दिया गया था। इस वर्ष उसे फसल बीमा की राशि 1 लाख उन्यासी हजार रुपए भी मिली है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि उसने कर्ज में डूबे होने अथवा वसूली की वजह से आत्महत्या की है।
 
कलेक्टर ने कहा कि सुरेश ने अपने ससुराल में जाकर आत्महत्या की है। संभव है उसने किसी पारिवारिक या मानसिक परेशानी की वजह से आत्महत्या की होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: Crude oil के दाम फिर बढ़े, जानें क्या हैं देश में पेट्रोल डीजल के भाव

भुवनेश्वर में मानवता शर्मसार, कैप्टन की मंगेतर पर लॉकअप में हुए अत्याचारों की खौफनाक कहानी

राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना, जानिए कार्यक्रम

Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून अब विदाई की ओर, IMD ने बताया कब वापस लौटेगा

अगला लेख
More