कश्मीर : 18 घंटों तक चली मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (20:40 IST)
जम्मू। आज आतंकियों ने कश्मीर में दो ग्रेनेड हमले किए जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई। इस बीच सुरक्षाबलों ने 18 घंटों से जारी एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के करीबी थे।
 
अनंतनाग में आतंकियों ने एक पंचायत घर पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में दो नागिरकों की मौत हो गई है। यह हमला हकूरा के पंचायत घर पर किया गया जिसमें गांव के सरपंच तथा एक गांववासी की मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है। एक दिन में आतंकियों द्वारा की गई यह दूसरी वारदात है।
 
इससे पहले आतंकवादियों ने कश्मीर विश्वविद्यालय के बाहर ग्रेनेड हमला किया था। इसमें 4 स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। 
 
कश्मीर यूनवर्सिटी में कुछ अज्ञात लोगों ने मुख्य गेट पर ग्रेनेड हमला किया जिसमें चार लोगों के घायल होने की सूचना है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबल वहां पहुंच गए और उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। पुलिस व लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया हुआ है।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ग्रेनेड विस्फोट यूनविर्सटी गेट के बाहर पार्किंग में खड़ी कार के पास हुआ है। श्रीनगर के हजरतबल इलाके में स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी के पास हमलावरों ने दोपहर बाद यह ग्रेनेड फेंका और वहां से चंपत हो गए। यूनिवर्सिटी के सर सैयद गेट के पास ग्रेनेड फटते ही वहां अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लोग चीखते-चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ गए। पुलिस व सुरक्षाबल के जवान कुछ ही समय में वहां पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल पर चार लोगों को गंभीर अवस्था में पाया। उन्हें तुरंत नजदीक अस्पताल पहुंचाया गया। दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
 
दूसरी ओर दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को देर शाम से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया। कल रात सेना ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई थी। वहीं अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन घेरा सख्त रखा गया और सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार की देर शाम सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान वहां मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
मारे गए आतंकियों में से हिजबुल का इरफान अहमद नायरा रियाज नायकू का करीबी था। वह साल 2016 से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था। वहीं मारा गया एक अन्य आतंकी इरफान राथर 2017 से सक्रिय था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

मणिपुर पर कांग्रेस का नड्डा पर पलटवार, कहा पत्र झूठ से भरा हुआ

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में होगा बिखराव?

अडाणी मामले का क्या होगा भारत से संबंधों पर असर, अमेरिका ने जारी किया बयान

कनाडा का बड़ा बयान, देश के आपराधिक मामले में पीएम मोदी का हाथ नहीं

LIVE: संजय राउत का बड़ा बयान, मुंबई के होटल में खोखे का डर

अगला लेख
More