Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में 13 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, 4 नागरिकों की मौत

हमें फॉलो करें कश्मीर में 13 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, 4 नागरिकों की मौत
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर।  कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ आज दिनभर चले सेना के ऑलआउट ऑपरेशन में 13 आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों को स्थानीय नागरिकों का संघर्ष भी झेलना पड़ा, अब तक चार नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस कार्रवाई में तीन जवान भी शहीद हुए हैं। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है, आंतकियों की मौत की खबर फैलने के बाद शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम और पुलवामा में तनाव व्याप्त हो गया। एक ओर अलगाववादियों ने कश्मीर में दो दिन के बंद का ऐलान किया है, वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी एहतियात के तौर पर सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है।
 
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने रविवार शाम को ट्वीट कर मुठभेड़ खत्म होने की जानकारी दी। वैद्य के मुताबिक कुल 13 आतंकी मारे गए, जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया। एसपी वैद्य ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है मुठभेड़ स्थल पर पत्थरबाजी होने के कारण चार नागरिकों की मौत हो गई।
 
संबंधित विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला घाटी में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि हालात के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज एक दिन के लिए (कल) बंद रहेंगे। दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट और रेल सेवा दोनों अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।
 
शोपियां में मौतों के बाद घाटी में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। शोपियां समेत दक्षिण कश्मीर के दूसरे इलाकों में भी माहौल संवेदनशील हो गया है। चार नागिरकों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद इलाके के लोगों में भारी गुस्सा नजर आ रहा है। शोपियां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि इतने ज्यादा मरीजों का एक साथ इलाज करने में सक्षम न होने के कारण उन्होंने 20 मरीजों को श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया है।
 
सेना की ओर से बताया गया है कि मारे गए 13 आतंकवादियों में से दो आतंकी लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में शामिल थे। क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में दो असैन्य नागरिक मारे गये जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गये। पुलिस का कहना है कि अनंतनाग जिले में एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के समक्ष समर्पण भी किया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर दक्षिण कश्मीर में कल रात एक साथ तीन जगहों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादी इन तीन जगहों पर बैठकें कर सुरक्षा बलों तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने तथा विध्वसंक गतिविधियों की साजिश रच रहे थे।
 
अनंतनाग जिले में तड़के हुई मुठभेड़ में जहां एक आतंकवादी मारा गया वहीं दूसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया। शोपियां जिले के द्रागाद में हुई मुठभेड़ में 13 आतंकवादी मारे गये हैं। उन्होंने बताया कि शोपियां जिले के काचदूरा में चल रही एक अन्य मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने 13 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
 
 
अनंतनाग जिले में तड़के हुई मुठभेड़ में जहां एक आतंकवादी मारा गया वहीं दूसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया। शोपियां जिले के द्रागाद में हुई मुठभेड़ में सात आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि शोपियां जिले के काचदूरा में चल रही एक अन्य मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक वैद्य ने आठ आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
 
उन्होंने ट्वीट किया है कि अनंतनाग के पेठ दियालगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण के सभी प्रयास विफल होने के बाद एक आतंकवादी मार गिराया गया, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। शोपियां के द्रागाद में शीर्ष कमांडारों सहित 8 आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं।
 
 
वैद्य ने बताया था कि शोपियां के काचदूरा में तीसरी मुठभेड़ चल रही है जहां कई असैन्य नागरिक फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, शोपियां के काचदूरा में मुठभेड़ चल रही है। कुछ असैन्य नागरिक फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना के बाद दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष हुआ।
 
अधिकारी ने बताया कि द्रागाद और काचदूरा में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि दो असैन्य नागरिक मारे गए हैं जबकि करीब दो दर्जन घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दक्षिण कश्मीर के कई अन्य हिस्सों और श्रीनगर से भी झड़प की सूचना है। 
 
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। अभियानों की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के द्रागाद में आज सुबह घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था।
 
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में सात आतंकवादी मारे गए।

 
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान करने और वह किस समूह के लिए काम करता था, यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान अभी भी जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि शोपियां के काचदूरा में एक अन्य मुठभेड़ चल रही है। उन्होंने कहा कि सघन अभियान चल रहा है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के पेठ दियालगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि दूसरे को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उस इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।

 
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने लाऊडस्पीकर के माध्यम से आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा। यह सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि अपील पर एक आतंकवादी ने बाहर आकर आत्मसमर्पण किया। अधिकारी ने कहा कि उसे हिरासत में ले लिया गया है। आतंकवादी के परिवार ने भी उसे आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दूसरे आतंकवादी ने आत्मसमर्पण नहीं किया और सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

 
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान रौफ खांडे के रूप में हुई है। वह करीब एक साल पहले लापता हो गया था और कुछ ही दिन पहले उसकी बंदूक पकड़े हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है। उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है। दोनों आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैज्ञानिकों ने किया अदृश्य लिबास का आविष्कार