Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टायर फटने पर स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित

हमें फॉलो करें टायर फटने पर स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित
, बुधवार, 12 जून 2019 (12:45 IST)
जयपुर। स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर एसजी 58 की टायर फटने के बाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। खबरों के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं। खबरों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे यह घटना हुई। विमान में 189 यात्री सवार थे।
 
खबरों के अनुसार पायलट विमान को जयपुर में लैंडिंग की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान पिछले हिस्से के दो टायरो में से एक फट गया। विमान का टायर फटने की सूचना पायलट ने जयपुर एटीसी को दी। 
 
विमान को सुबह 9.03 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक घटना की जानकारी उड्‌डयन महानिदेशक कार्यालय को भेज दी गई है। विमान को पार्किंग में खड़ा किया गया है और इसकी जांच की जा रही है। (Video Courtesy: ANI Twitter) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पानी और बिजली को लेकर भाजपा-आप में घमासान, जल बोर्ड के सीईओ को बनाया बंधक