Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Fake Vaccine Scam: कोलकाता में 10 जगहों पर ED की छापेमारी

हमें फॉलो करें Fake Vaccine Scam: कोलकाता में 10 जगहों पर ED की छापेमारी
, बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (14:56 IST)
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जी टीकाकरण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता में एक साथ 10 स्थानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी की यह रेड कोलकाता में मुख्य आरोपी देबंजन देब से जुड़े मामले में की जा रही है। कोलकाता उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कुछ दिन पहले ही बंगाल सरकार को आरोपी देबंजन देब द्वारा कथित रूप से फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने के मामले में जांच की प्रगति पर एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।

 
फर्जी टीकाकरण का मामला सामने आने के बाद से ही भाजपा ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है। भाजपा का आरोप है कि कोलकाता नगर निगम की नाक के नीचे वैक्सीन की धोखाधड़ी कैसे हुई व नगर निगम के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर ऐसे कैंप चलाए गए। बात यह है कि देब की ओर से दक्षिण कोलकाता के कसाबा क्षेत्र में आयोजित फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर में तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती समेत सैकड़ों लोगों को फर्जी टीके लगाए गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरीश रावत को महंगा पड़ा कांग्रेस नेताओं को ‘पंज प्यारे’ कहना, मांगी माफी