Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके
, रविवार, 13 अगस्त 2023 (12:29 IST)
Chhatisgarh earthquake : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) और कोरबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है।
 
मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि रविवार सुबह लगभग 9 बजकर 9 मिनट पर पेंड्रा शहर और आसपास के इलाकों में 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कोरबा और जीपीएम जिलों की सीमा पर चंदौती गांव में पृथ्वी की सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में था।
 
यह हल्की श्रेणी का भूकंप था जिससे कोई बड़ी तबाही नहीं हुई, लेकिन इसका केंद्र मात्र 5 किलोमीटर गहराई में था, इसलिए भूकंप के केंद्र से 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित मकानों को नुकसान हो सकता है।
 
राज्य के अधिकारियों ने बताया कि जीपीएम और कोरबा जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगा हुआ Loan, किस बैंक ने बढ़ाई कितनी दर?