Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड, सिर ढंकने पर प्रतिबंध, मंगलसूत्र पहनने की मिली छूट

हमें फॉलो करें कर्नाटक में भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड, सिर ढंकने पर प्रतिबंध, मंगलसूत्र पहनने की मिली छूट
बेंगलुरु , मंगलवार, 14 नवंबर 2023 (17:10 IST)
कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) ने विभिन्न बोर्डों और निगमों की भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक फैसला लिया है। राज्य में विभिन्न बोर्डों और निगमों की आगामी भर्ती परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार के सिर ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही प्राधिकरण ने मोबाइल फोन और ब्लूटूथ इयरफोन जैसे किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
 
कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) ने राज्य में 18 और 19 नवंबर को सरकार द्वारा संचालित बोर्ड और निगमों की भर्ती परीक्षा के लिए ‘ड्रेस कोड’ जारी किया है।
 
केईए ने प्रतिबंधित वस्तुओं की एक सूची भी जारी की है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, ‘पेन ड्राइव’, ‘ईयरफोन’, ‘माइक्रोफोन’, ‘ब्लूटूथ’ और कलाई घड़ी शामिल हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के अंदर इनका उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।
 
परीक्षा कक्ष में ‘ब्लूटूथ’ उपकरणों के उपयोग को रोकने के लिए सिर पर टोपी या कोई अन्य कपड़ा पहनना प्रतिबंधित है। मास्क पर भी प्रतिबंध है।
 
पेंसिल, कागज, रबड़, ‘ज्योमेट्री बॉक्स’ और ‘लॉग टेबल’ पर भी रोक लगा दी गई है। महिला परीक्षार्थियों को अत्यधिक कढ़ाई, फूल या बटन वाले वस्त्र पहनने की अनुमति नहीं है। उनके परीक्षा कक्ष के अंदर पूरी आस्तीन के कपड़े, जींस पैंट, ऊंची एड़ी के जूते या चप्पल पहनने पर भी रोक है।
 
'मंगलसूत्र' और 'कलुंगुरा' (पैर में पहनी जाने वाली बिछिया) को छोड़कर धातु के आभूषण पहनने की मनाही है।
 
पुरुष परीक्षार्थियों को आधी आस्तीन वाली शर्ट पहनने के लिए कहा गया है और परीक्षा के दिन पूरी आस्तीन वाली शर्ट पहनने की अनुमति नहीं है।
 
केईए के अनुसार, पुरुष परीक्षार्थी साधारण पतलून पहन सकते हैं, लेकिन 'कुर्ता पायजामा' और जींस पैंट की अनुमति नहीं है।
 
उन्होंने कहा, “पुरुष परीक्षार्थी सादे कपड़े पहनें। परीक्षा कक्ष के अंदर जूते पहनने की मनाही है।”  इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान की हार से बौलखाए अब्दुल रज्जाक, ऐश्वर्या राय को लेकर किया शर्मनाक कमेंट