रामेश्वरम (तमिलनाडु)। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के 85वें जन्मदिन पर शनिवार को उनके स्मारक का निर्माण कार्य यहां पैयकरम्बू में शुरू हो गया। पूर्व राष्ट्रपति के बड़े भाई एपीजे मुत्थुमीरण मारकैयर ने यहां निर्माण स्थल पर भूमि पूजा की और उसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया।
पीके सिंह के नेतृत्व में डीआरडीओ अधिकारियों के एक दल ने शुक्रवार को निर्माण स्थल का दौरा किया था और स्थानीय अधिकारियों से स्मारक संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की थी। उन्होंने बताया कि स्मारक और एक ज्ञान केंद्र के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
अगले साल 27 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति की दूसरी पुण्यतिथि पर स्मारक का उद्घाटन किया जाएगा। (भाषा)