Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डेरा हिंसा के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार : कैप्टन अमरिंदर सिंह

हमें फॉलो करें डेरा हिंसा के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार : कैप्टन अमरिंदर सिंह
, शनिवार, 26 अगस्त 2017 (22:24 IST)
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डेरा हिंसा के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि पंचकूला में बड़ी संख्या में पहुंचे डेरा समर्थकों को अगर पहले ही रोक लिया जाता तो सम्भवत: बड़े पैमाने पर हुई जान-माल की हानि से बचा जा सकता था।
 
कैप्टन सिंह ने यहां कहा कि पंचकूला में बड़ी संख्या में डेरा समर्थकों पहुंचने देना ही हरियाणा सरकार की गलती थी जिससे बचा जा सकता था। उन्होंने कहा कि पंजाब में किए गए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त की बदौलत ही उनके यहां कोई बड़ी घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि डेरा समर्थकों ने रेलवे स्टेशन,सरकारी कार्यालयों और भवनों, टेलीफोन एक्सचेंज तथा निजी सम्पत्तियों को नुकसान
पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया।
 
मुख्यमंत्री के अनुसार पंचकूला में हिंसा और पुलिस फायरिंग में मारे गए 28 लोगों में सात पंजाब के थे। इनमें बठिंडा, पटियाला, संगरूर, बरलाला एवं फाजिल्का से एक एक तथा मुक्तसर के दो लोग शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया राज्य में हिंसा की मामूली घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में पूरी तरह से शांति है तथा जिन संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया वहां भी स्थिति नियंत्रण में है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुरमीत राम रहीम सिंह के सूटकेस उठाने वाले डीएजी की छुट्टी