Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Nuh Violence : हाईकोर्ट के आदेश के बाद नूंह में रुका ध्वस्तीकरण अभियान

हमें फॉलो करें Nuh Violence : हाईकोर्ट के आदेश के बाद नूंह में रुका ध्वस्तीकरण अभियान
गुरुग्राम/चंडीगढ़ , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (17:40 IST)
Nuh Violence Case : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हरियाणा के नूंह में ध्वस्तीकरण अभियान को सोमवार को रोक दिया गया। पिछले सप्ताह जब विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ ने पथराव किया था तब दंगाइयों ने इनमें से कुछ इमारतों का इस्तेमाल किया था। नूंह में पिछले सप्ताह सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नूंह में पिछले सप्ताह सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को नूंह में ध्वस्तीकरण अभियान को रोकने का निर्देश दिया, जहां जिला प्रशासन अवैध इमारतें ढहा रहा था।
 
अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह जब विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ ने पथराव किया था तब दंगाइयों ने इनमें से कुछ इमारतों का इस्तेमाल किया था।
 
न्यायाधीश जी स संधावालिया की अदालत ने ध्वस्तीकरण अभियान पर स्वत: संज्ञान लिया और राज्य सरकार को कार्रवाई रोकने के निर्देश दिए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

iPhone 15 series 13 सितंबर को हो सकती है लॉन्च, Expected price and specifications