दिल्ली में जमीन के अंदर पानी की बढ़ती भारी परेशानी से एक अलग तरह का संकट पैदा हो सकता है। एक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च में ऐसा खुलासा हुआ है।
रिचर्स के मुताबिक पानी की कमी के कारण दल्ली में जमीन धंस रही है जिससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को गंभीर खतरा हो सकता है।
रिसचर्स ने सैटलाइट डेटा के उपयोग से पता किया है कि राष्ट्रीय राजधानी का करीब 100 वर्ग किलोमीटर के इलाके में जमीन धंसने का काफी बड़ा खतरा है।
इनमें 12.5 वर्ग किलोमीटर का इलाका कापसहेड़ा में है जो आईजीआई एयरपोर्ट से सिर्फ 800 मीटर के फासले पर है।