Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल सरकार 150 एकड़ क्षेत्र में बनाएगी हाइटेक बिजनेस पार्क, एयरपोर्ट से रहेगी सिर्फ 15 मिनट की दूरी

हमें फॉलो करें केजरीवाल सरकार 150 एकड़ क्षेत्र में बनाएगी हाइटेक बिजनेस पार्क, एयरपोर्ट से रहेगी सिर्फ 15 मिनट की दूरी
, बुधवार, 18 नवंबर 2020 (19:16 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार रानीखेड़ा में 150 एकड़ भूमि पर उच्च तकनीक वाला बिजनेस पार्क स्थापित करेगी, जो कि हवाई अड्डे से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पहले चरण का काम निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया।
ALSO READ: 72 घंटे के अंदर श्रमिकों को मिले कल्याण योजनाओं का लाभ, दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया ने दिए निर्देश
अपनी तरह के पहले बिजनेस पार्क में विभिन्न आईटी सेवाएं, हाइटेक उद्योग सहित अन्य संस्थान होंगे। दिल्ली सरकार ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले औद्योगिक कचरे को उपचारित करने के लिए आधुनिक तकनीकी के प्लांट स्थापित करने पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से समाप्त करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।
 
केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने बिजनेस पार्क के निर्माण की विस्तृत योजना प्रस्तुत की। बैठक में उद्योग मंत्री सत्येन्द्र जैन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बिजनेस पार्क के निर्माण का पहला चरण निर्धारित समय में पूरा किया जाना चाहिए। प्रत्येक परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए। अपनी तरह का यह पहला बिजनेस पार्क होगा, जो कि सड़क और राजमार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा होगा। यह दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर होगा। 

बिजनेस पार्क में प्रत्येक मंजिल पर बड़े आकार के कार्यस्थल होंगे और बहुउद्देशीय व्यावसायिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इस बिजनेस पार्क का डिजाइन बहुत अच्छा और पैदल चलने के अनुकूल होगा। दिल्ली सरकार यहां पर बड़ी और पर्याप्त पार्किंग बनाएगी।
दिल्ली सरकार अपनी तरह के पहले बिजनेस पार्क का 7 अलग-अलग चरणों में निर्माण करेगी। बिजनेस पार्क के पहले चरण का कार्य 31 अगस्त 2022 तक पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 15 लाख वर्गफुट की बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा।
 
डीएसआईआईडीसी ने बैठक में वर्तमान में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की। केजरीवाल ने बैठक में आम अपशिष्ट उपचार संयंत्रों से निकलने वाले औद्योगिक कचरे को आधुनिक तकनीक से उपचारित करने का निर्देश दिया।
ALSO READ: दिल्ली में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी एजेंसियां मिलकर काम करेंगी : CM अरविंद केजरीवाल
ये होंगी खूबियां : सड़क और राजमार्ग से जुड़ा हुआ होगा।हर मंजिल पर बड़ा कार्यक्षेत्र होगा। बहुउद्देशीय व्यवसायिक सुविधाएं होंगी।  बेहतरीन डिजाइन और पैदल यात्रियों के लिए सुविधाएं होंगी। खाने-पीने की बेहतर सुविधा होगी। बेहतर और पर्याप्त पार्किंग के साथ आधुनिक हरित इमारत होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन, PM मोदी ने जताया शोक