दिल्ली सरकार के CBSE स्कूलों ने रचा कीर्तिमान-मनीष सिसोदिया

Webdunia
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (21:30 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने एक बार फिर नया कीर्तिमान रच दिया है। इस बार CBSE बारहवीं के विद्यार्थियों ने कम्पार्टमेंट परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के साथ परीक्षाफल को 99 फीसदी तक पहुंचा दिया है। इसी तरह, दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों की संख्या भी 93 प्रतिशत हो गई है। उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में एक बार फिर नया रिकार्ड बनने पर प्रसन्नता जताई है।

उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है। 12वीं की परीक्षाओं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने 98 फीसदी का ऐतिहासिक रिजल्ट हासिल किया था। कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद यह बढ़कर 99 फीसदी हो गया है। इसी तरह, 10वीं के छात्रों का रिजल्ट 83 फीसदी था, जो अब बढ़कर 93 प्रतिशत हो गया है। 
 
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए यह गर्व का क्षण है कि शिक्षकों ने ऐसे कठिन समय में भी उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम दिया है। उन्होंने कहा कि यह शानदार परिणाम शिक्षकों, स्कूली छात्रों द्वारा उनके माता-पिता की प्रतिबद्धता और समर्पण का परिणाम है। इसका बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे सरकारी स्कूल के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 
सिसोदिया ने कहा कि इस परिणाम से उन 16 हजार 864 छात्रों के जीवन पर बहुत फर्क पड़ता है, जिन्हें अगली कक्षा में जाने का अवसर मिला है। 12 वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल 1734 छात्रों में से 1290 पास हुए हैं।
 
इसी तरह, दसवीं की परीक्षा में भाग लेने वाले 25400 छात्रों में से 15574 उत्तीर्ण हुए हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। दसवीं में 2019 में 71.6 प्रतिशत रिजल्ट था जबकि 2020 में 82.61 प्रतिशत आया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: अब संस्कृत, मैथिली में भी होगा भारत का संविधान, राष्ट्रपति ने संविधान दिवस पर जारी किया खास सिक्का

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख
More