गर्भवती महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार की अनूठी पहल

केजरीवाल ने किया मोबाइल एप और वेब आधारित ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण सिस्टम का उद्घाटन

Webdunia
सोमवार, 24 अगस्त 2020 (20:21 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में मोबाइल एप और वेब आधारित ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण और अपॉइंटमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया।
 
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस एप की मदद से अब लोग, खासकर प्रेग्नेंट महिलाएं घर बैठे ही ओपीडी के लिए पंजीकरण और अपॉइंटमेंट ले सकेंगे और अब उन्हें लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। एप में बहुत अच्छे फीचर्स हैं और इस तरह के एप को दूसरे अस्पतालों को भी अपनाना चाहिए। दादा देव अस्पताल अभी 106 बेड का है, इसे 281 बेड का किया जा रहा है, जल्द ही इसका काम पूरा होने की उम्मीद है।
 
सीएम ने कहा कि हम दिल्ली के सभी अस्पतालों को हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के तहत एक साथ जोड़ने जा रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के डॉक्टर बृजेश ने किया।
 
कम होंगी समस्याएं : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि डॉ. बृजेश और उनकी पूरी टीम ने लोगों को कोविड-19 में जो समस्याएं आ रही हैं, उन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस एप को बनाने की सोची। दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय मातृत्व और बच्चों की देखभाल के लिए हमारा सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां पर हर साल 10 हजार डिलीवरी होती हैं। आसपास के लोगों के लिए यह अस्पताल काफी महत्वपूर्ण है और यह उनकी जिंदगी का एक हिस्सा है। अभी यह अस्पताल केवल 106 बेड का है। इसे बढ़ाकर 281 बेड का किया जाएगा। इसका उद्घाटन इसी साल जनवरी में हुआ था। मुझे उम्मीद है कि इसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।
 
केजरीवाल ने कहा कि डॉ. बृजेश ने बताया है कि एक-एक बेड पर दो से तीन महिलाओं का इलाज करना पड़ता है। विशेषकर देश की राजधानी के अंदर इस तरह का हो, तो यह सही नहीं है। आने वाले दिनों में जब अस्पताल में बेड बढ़ा दिए जाएंगे, तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी। 

एप से बचेगा वक्त : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉ. बृजेश ने कुछ दिन पहले मुझसे मिलकर बताया था कि प्रेग्नेंट महिलाओं को सुबह-सुबह आकर सबसे पहले लाइन में खड़े होकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। उसके बाद उन्हें डॉक्टर के कमरे के बाहर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। 
 
कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पाती है और अस्पताल में काफी भीड़ रहती है। ऐसे में बृजेश और उनकी टीम ने सोचा कि इस एप के जरिए लोगों को फायदा होगा और वो अपना अपॉइंटमेंट एप के जरिए घर बैठे ले सकते हैं। यदि उनका अपॉइंटमेंट 11 बजे है, तो अब उन्हें अस्पताल में 10.30 बजे आना होगा। उन्हें अब लाइन में लगने और रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। उन्हें डॉक्टर के पास अब केवल आधा घंटा पहले आना होगा। इस एप से सभी को बहुत फायदा होगा। कोरोना के बाद भी यह एप काफी कारगर साबित होगा। लोगों को लाइन में कई- कई घंटे रहने की जरूरत नहीं है।

अस्पताल मैनेजमेंट सिस्टम : सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अस्पताल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम प्रोग्राम के तहत पूरे दिल्ली के सभी असपतालों को एक साथ जोड़ रही है। इसमें मोहल्ला क्लीनिक, पॉली क्लीनिक, सभी अस्पताल, मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को जोड़ा जाएगा। यह काफी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और उम्मीद है कि एक साल के अंदर पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट में भी इस एप को शामिल किया जाएगा। इस एप को मैंने कई लोगों को दिखाया था। इसमें कई बहुत अच्छे फीचर्स हैं। मैं समझता हूं कि कि इन फीचर्स को हम अपने अस्पताल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के अंदर भी जोड़ेंगे। ताकि उसको और अच्छे से किया जा सके।
 
सीएम ने दिल्ली के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस एप के आने से उनको काफी मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि अन्य अस्पतालों को भी इस तरह के एप को अपनाना चाहिए। अब एप बन गया है और जब तक हमारा एचआईएमएस नहीं तैयार होता है, तब तक हम इसको दूसरे अस्पताल के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
इस तरह करें एप डाउनलोड : दादा देव चिकत्सालय एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान और सुरक्षित है। इसके इस्तेमाल से लाइन में खड़े होने की समस्या से निजात मिलेगी और डॉक्टर से मिलने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना होगा। इसकी मदद से ऑनलाइन फ्लू क्लीनिक पंजीकरण, मरीज को दोबारा दिखाने के लिए भी अपाइंटमेंट ले सकते हैं।
 
इस एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले न्यू यूजर पर जाना होगा। जनरल इंस्ट्रक्शन पर क्लिक करके न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी दें। ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए ओपीडी पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी को भरें। इसके बाद आपको ओपीडी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा और आपके मोबाइल पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर का मैसेज आएगा। इस एप पर फ्लू के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर जाकर मांगी गई जानकारी को भरना होगा और आपको ओपीडी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

सोमनाथ मंदिर के पास विध्वंस मामला : Supreme Court ने कहा दीवार 5-6 फुट ऊंची हो, अतिक्रमण रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार

जम्मू कश्मीर विधानसभा ने की पहलगाम हमले की निंदा, प्रस्ताव पेश कर लिया यह संकल्‍प

दिल्ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

खान सर का गजब आइडिया, इस तरह तबाह हो जाएगा पाकिस्तान

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद : रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिए पासपोर्ट लौटाने के आदेश

अगला लेख
More