Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

प्रख्यात नर्तकी रानी हरीश व 3 अन्य लोक कलाकारों की सड़क हादसे में मौत, 5 घायल

हमें फॉलो करें प्रख्यात नर्तकी रानी हरीश व 3 अन्य लोक कलाकारों की सड़क हादसे में मौत, 5 घायल
, रविवार, 2 जून 2019 (16:38 IST)
जोधपुर। जिले के बिलाडा थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में विश्वप्रसिद्ध नर्तकी रानी हरीश और 3 अन्य लोक कलाकारों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए।
 
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि जैसलमेर से अजमेर की तरफ जा रही एक कार कापरडा गांव के पास एक ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार नर्तकी हरीश, लोक कलाकार रवीन्द्र, भीखे खान और लतीफ खान की मौत हो गई। हादसे में 5 अन्य लोग घायल हो गए।
 
खोजा ने बताया कि हादसे में समय हरीश अपने दल और अन्य लोक कलाकारों के साथ वाहन में सवार थी। उन्होंने बताया कि उनके परिजन पहुंच चुके हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला कि ये लोग एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कलाकारों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है।
 
अपने शोक संदेश में गहलोत ने कहा कि जोधपुर में एक सड़क हादसे में प्रसिद्ध नर्तकी रानी हरीश सहित 4 कलाकारों की मौत से गहरा आघात पहुंचा। राजस्थान की संस्कृति और लोककला के प्रति समर्पित हरीश ने अपने नृत्य की विभिन्न विधाओं से जैसलमेर को एक नई पहचान दी। उनके निधन से लोककला के क्षेत्र को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
 
जैसलमेर निवासी हरीश कुमार 'क्वीन हरीश' के नाम से मशहूर थी। घूमर, कालबेलिया, चंग, भवई, चरी समेत अनेक लोकनृत्य कलाओं वाले उनके कार्यक्रम बहुत प्रसिद्ध थे। अपनी लोकनृत्य कलाओं के जरिए उन्होंने विश्वभर में अपनी पहचान बनाई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीतीश ने नए मंत्रियों को बांटे विभाग, पुराने मंत्रियों के विभाग भी बदले